April 20, 2024

कृष्णपाल गुर्जर ने ओल्ड फरीदाबाद ओवरब्रिज का किया उद्घाटन

Faridabad/Alive News : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज यहां जिले के बीचो-बीच होकर गुजर रही राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 2 (एनएच 2 )के किए जा रहे सिक्सलेनिग़ एवं सुधारीकरण विकास कार्य के अंतर्गत बनाए जा गई अपरगामी पुलो  में बनाकर तैयार किए गए ओल्ड फरीदाबाद ओवरब्रिज का विधिवत रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नगेन्द्र भड़ाना,जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी, सोहनपाल छोकर, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, तथा एनएचआई के परियोजना निदेशक मोहम्मद सफी, रिलायंस के  परियोजना निदेशक राजेश मदान, एलएंडटी के परियोजना निदेशक राजेश कुमार झा प्रमुख रूप से उपस्थित थे । गुर्जर ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस राजमार्ग पर सराय ख्वाजा से लेकर वाटर वर्क्स आगरा तक कुल लगभग तीन हजार करोड रुपए की लागत राशि से सिक्सलेनिग, पुल निर्माण ,सौंदर्यकरण व अन्य प्रकार का विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है ।जिले में बनाए जा रहे अफगामी पुलों की कड़ी में एनएचपीसी चौक, बड़खल चौक, ओल्ड फरीदाबाद, बाटा चौक तथा बल्लबगढ़ ओवरब्रिज प्रमुख रूप से बनाए जा रहे है ।इनमें से बाटा चौक पुल,बड़खल, ओल्ड फरीदाबाद पुलों को जनता के लिए खोल दिया गया है। जिस से लाखों लोगो को रोजाना आवागमन में काफी सुविधा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बचे हुए पुलों का भी बहुत जल्दी काम पूरा करके उनको जनता के लिए खोल दिया जाएगा। गुर्जर ने कहा कि भाजपा की वर्तमान केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरे देश का एक समान रूप से चहुमुखी एवं सर्वागीण विकास करने में जुटी हुई है। मोदी सबका साथ -सबका विकास की भावना को सर्वोपरि रख कर बिना किसी भेदभाव के सभी राज्यो  में एक समान रूप से विकास को नई दिशा दे रहे है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी हरियाणा एक – हरियाणवी एक की भावना को मदेनजर रखते हुए पूरे प्रदेश का विकास एक समान रूप से करने में जुटे हुए हैं ।आज फरीदाबाद जिला विकास की नई बुलंदियों को छूने लगा है और निकट भविष्य में ही इस नगरी का खोया हुआ औद्योगिक गौरव एवं वैभव लौट आयेगा। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनी है पूरा देश व प्रदेश गति के साथ प्रगति कर रहा है। ज़िला फरीदाबाद में  अनेको कॉलेज व  यूनिवर्सिटी आई है फरीदाबाद में विकास बहुत तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि शेष विकास कार्य भी तीव्र गति से पूरे किए जाएंगे ताकि लोगों को आवागमन में काफी सुविधा महसूस हो सके ।श्री गुर्जर ने अपनी गाड़ी को इस पुल के ऊपर से रवाना करते हुए यह पुल जनता को समर्पित किया ।  इस अवसर पर भाजपा नेता डाक्टर कौशल बाठला ,मामा राजपाल, दीपक चौधरी ,मदन पुजारा, सुधीर नागर, रविंद्र त्यागी,मनोज वशिष्ठ, वीरेंद्र यादव,मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा,मीना पांडे, ओमप्रकाश बेसला ,अमित मिश्रा, मुकेश डागर,मुकेश शर्मा के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी धीरज सिंह, सचिंद्र सिंह ,आर के वर्मा सहित कई अन्य संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।