April 16, 2024

कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन

Palwal/Alive News  : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 01 मई को राजपुरा में एक कानूनी साक्षरता शिविर लगाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मोना सिंह ने बताया कि लोगों को उनके कानूनी अधिकारों बारे जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से कानूनी साक्षरता शिविर लगाए जा रहे हैं।

लोगों को कानूनी साक्षरता शिविरों में अधिक से अधिक भागीदारी करनी चाहिए ताकि वे उनके कानूनी अधिकारों बारे जागरूक हो सकें। उन्होंने बताया कि 01 मई को दोपहर बाद 01:00 बजे गांव राजपुरा में लगने वाले कानूनी साक्षरता शिविर में अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को उनके कानूनी अधिकरों बारे जानकारियां दी जाएगी।