April 23, 2024

आॅटो चालकों के लिए लाईफ सेविंग कार्यक्रम का आयोजन: डा. एम.पी.सिंह

Faridabad/Alive News : परिवहन आयुक्त, हरियाणा, चण्डीगढ के आदेशानुसार व उपायुक्त समीरपाल सरो के दिशा निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डा. एम.पी.सिंह के नेतृत्व में बदरपुर बाॅर्डर पर एचएचओ टेफिक राजबीर सिंह के सहयोग से आॅटो चालकों के लिए प्राथमिक सहायता व लाईफ सेविंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में डा. एम.पी.सिंह ने बताया कि बेहोशी की अवस्था में कोई भी पेय पदार्थ रोगी को नहीं देना चाहिए। यदि रोगी सड़क पर पड़ा हुआ है तो उसे थोड़ा टेढा करके लिटा देने से ही उसकी जान बचाई जा सकती है। सिर की चोट की वजह से नाक व कान से खून आ रहा है तो उसे बन्द नहीं करना चाहिए।

यदि नाक से खून निकल रहा है तो गर्दन को नीचे झुकाकर अतिशीघ्र अस्पताल ले जाना चाहिए या 1073, 100, 1098 पर फोन करके सूचना दे देनी चाहिए ताकि आपातकालीन वाहन वहां पहुंच सके और रोगी की जान को बचाया जा सके। डा.एम.पी.सिंह ने दुर्घटना के बाद 45 मिनट के अन्दर जान बचाने के सभी तरीकों का पूर्वाभ्यास कराया और आॅटो चालकों के अन्दर उपस्थित भय को दूर किया।

इस अवसर पर टीआई धर्मवीर, एचएचओ धर्मवीर, जैडओ, आॅटो यूनियन के प्रधान दुबे व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।