April 25, 2024

रैडक्रास सचिव श्याम सुंदर को भेंट किया आजीवन सदस्यता फॉर्म

Faridabad : जिला रैडक्रास सोसायटी की गतिविधियों से अब आम जन भी प्रभावित होने लगा है। यही कारण है, कि चाहे हिन्दुस्तान हो या विदेश अब शिक्षित युवा भी रैडक्रास के आजीवन सदस्य बनने लगें है।

आज स्थानीय रैडक्रास भवन में विदेश से शिक्षा ग्रहण करने वाली आष्या भल्ला त्रिहान एवं हरिश त्रिहान ने रैडक्रास भवन पहुचंकर सचिव रैडक्रास श्याम सुंदर को आजीवन सदस्यता फार्म भेंट किये और आजीवन सदस्या ग्रहण की।

रैडक्रास सचिव श्याम सुंदर ने दोनों समाजिक कार्यकर्ता एवं उघोगपति का आभार व्यक्त किया ओर कहा कि फरीदाबाद जिलें 1 प्रतिशत लोग भी आजीवन सदस्य बन जायें तों जिलें में कोई भी दिव्यांग, बेघर, अनाथ, वृद्ध एवं शिक्षा ग्रहण करने वाले जरुरमंद विद्यार्थी किसी भी सहायता से वंिचत नही रहेगा।

उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त अतुल कुमार के मार्ग दर्शन में रैडक्रास द्वारा मानव कल्याण के 20 से अधिक प्रौजेक्ट शुरु किये गये है। जिसका सीधा लाभ जरुरतंद को मिल रहा है। उन्होने कहा कि जिलें में रैडक्रास की गतिविधियां आम जन तक पहुचें इसके लिये ग्रामिण एवं शहरी लोगों को आजीवन सदस्य बनाये जायेगें।

इसके प्रथम चरण में हजार आजीवन सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने अनुरोध किया है। कि जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षण संस्थान, ग्राम सरंपचों, समाजिक संगठन रैडक्रास के आजीवन सदस्य बनना चाहते है तो किसी भी कार्य दिवस पर रैडक्रास मे आकर सम्र्पक कर सकते है।