April 20, 2024

कुलैना में होगा भगवान परशुराम जयंती का भव्य आयोजन

Faridabad/Alive News : अक्ष्य तृतीया पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन कुलैना स्थित प्राचीन मंदिर में किया जाएगा। 28 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस समारोह में हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद होंगी। मंगलवार को भगवान श्री परशुराम मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजप्रकाश ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी। भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं. श्याम सुंदर शर्मा समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में पं. टेकचंद शर्मा (विधायक पृथला), पं. मूलचंद शर्मा (विधायक, बल्लभगढ़), चौ.करण सिंह दलाल (विधायक, पलवल), पं.नारायण दत्त शर्मा(विधायक, बदरपुर), पं.सौरभ भारद्वाज (विधायक एवं पूर्व मंत्री, दिल्ली सरकार), मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सलाहकार दीपक मंगला, अजय गौड़ चेयरमैन हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम हरियाणा सरकार, आनंद कौशिक पूर्व विधायक फरीदाबाद, पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष पं ओपी शर्मा, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायधीश पं कैलाश शर्मा भी उपस्थित होंगे।

कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 7 बजे भगवान परशुराम के अभिषेक से होगी। इसके बाद 8 बजे हवन व 10 बजे सांस्कृतिक चौपाई का कार्यक्रम आयोजित होगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के इस अवसर पर जुटने की उम्मीद है।