April 24, 2024

आधारशिला स्कूल में सावित्रि बाई फूले की पुण्यतिथि पर किया नमन

Faridabad/Alive News : ‘आज़ादी के शहज़ादे’ संस्था ने त्रिखा कालोनी स्थित आधारशिला पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता सैनानी सावित्री बाई फूले की पुण्यतिथि प्रधानाचार्या ऊषा शर्मा की अध्यक्षता मे मनाई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने किया । कार्यक्रम में बच्चों ने सावित्री बाई की जीवनी के बारे में अपनी किताब पढक़र बताया ।

इस मौके पर संस्था के संस्थापक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि सावित्री बाई फूले प्रथम महिला थी जिन्होने बेटीयों की शिक्षा के लिये 1852 में समाज से लड़ाई लड़ते हुए विधालय की स्थापना की उन्होने बताया कि जब वह लडक़ीयों को पढ़ाती थी तो लोग पत्थर मारकर विरोध करते थे ।

राष्टृीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि सावित्री फूले ने जात-पात के खिलाफ बहुत लड़ाई लड़ी थी वह छूआछूत को अपराध मानती थी । वह आज़ादी की लड़ाई में कई बार जेल भी गई । इस मौके पर तिलकराज शर्मा, स्कूल संचालक वैभव शर्मा, महेश पाहूजा, अंकित, संजना, आकांशा, प्रियंका, बरखा, तान्या, रश्मिी, अंजली, महक, नेन्सी, कुनिका, ऊर्मिला, आरती इत्यादि मौजूद रहे।