April 20, 2024

क्विज कॉम्पिटिशन में एमवीएन स्कूल रहा प्रथम

Faridabad/Alive News : जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस समारोह के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग व स्कैचिंग प्रतियोगता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ कु. समेन्द्र यादव जिला बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया। एस.एल खत्री कार्यक्रम अधिकारी जिला बाल कल्याण परिषद् फरीदाबाद ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 19 स्कूलों के 38 बच्चों ने भाग लिया।

एस.एल खत्री ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता प्रथम व द्वितीय टीम जोनल लेवल प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा स्केचिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम विजेता बच्चे सीधे स्टेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला स्तर पर विजेता प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार वाले बच्चों को बाल दिवस समारोह 14 नवंबर 2017 को 10:00 बजे सम्मानित किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रविंद्र, डॉ. रूद्र दत्त शर्मा व रूप किशोर ने बड़ी निष्पक्षता से निभाई पोस्टर मेकिंग में स्केचिंग प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुखबीर सिंह दहिया, सतीश कुमार व वीरभान ने निभाई।

क्वीज प्रतियोगिता में मॉडर्न विद्या निकेतन के स्वयं और दक्ष प्रथम स्थान पर रहे। स्कैचिंग प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के पुष्हम प्रथम स्थान पर रहे। इसी तरह पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता में गर्वमेंट स्कूल के सौरभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सुमन जून, सुमित शर्मा, अरूणा, राधा लखानी, अर्चना, मीना खत्री, व हरजिंदर कौर उपस्थित रहीं।