April 26, 2024

निगम चुनाव में 45 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए 334 प्रत्याशी करेंगे फाईट

Faridabad/Alive News : नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया में 379 उमीदवारों में से 45 उमीदवारों ने अपने-अपने नाम वापिस ले लिए है। अब चुनाव मे 334 प्रत्याशी बचे है। अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने बताया की उसके बाद बचे हुए सभी 334 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। दहिया ने बताया कि अब सभी प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्हों के साथ अपना प्रचार शुरू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस कड़ी मे वार्ड नंबर-1 से बीजेपी की डागर, वह निर्दलीय नेहा डागर, प्रमिला देवी, बेबी वर्मा, रजनी, राजकुमारी, रेनू रावत, वार्ड-2 से बीजेपी की प्रियंका, बसपा की शशि शुक्ला, निर्दलीय ज्ञांती देवी, निर्मला, नेहा, प्रीति, पूनम देवी, रजनी, रेखा कौशिक, रेखा रानी, सुदेशना देवी, सोनू, वार्ड नंबर-3 से बीजेपी के ऋषि चौधरी, बसपा के राकेश देशवाल, व निर्दलीय अरुण कुमार सिंह, कमल चंदीला, जयवीर खटाना, दयाशंकर, दिनेश कुमार, धीरज राणा, राजीव कुमार, वेदप्रकाश, सुशील कुमार, हरदेव प्रसाद,

वार्ड नंबर-4 से बीजेपी के अंजू गुप्ता, निर्दलीय उर्मिला नैथानी, मधु सोनी, रानी श्रीवास्तव, शीतल खटाना, सुमन सिसोदिया, सुषमा रस्तोगी, वार्ड नंबर-5 से बीजेपी की लीला रावत, बसपा के शैली सिंह,आपकी अपनी अधिकार पार्टी से सुनीता व निर्दलीय कृष्णा देवी, गीता रानी, जगजीत पन्नू, विमला सिहाग, मीनाक्षी, ललिता, संतोष पवार, सुनीता, सुनीता शर्मा, सुनैना देवी, वार्ड-6 से बीजेपी के सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, बसपा के करामत अली, निर्दलीय अनिल पोसवाल, गायत्री, चंद्रशेखर, दुलीचंद अग्रवाल, धीरज रावत, मुनीष पंडित, रजनीश राठौर, राजकुमार यादव, शान मोहम्मद, संतोष कुमार यादव, वार्ड-7 से बसपा के प्रवेश, बीजेपी के वीर सिंह व निर्दलीय गोपाल सिंह, डालचंद, दर्शन लाल कुकरेजा, पूनम कौशिक, महेश कुमार, मोनिका पांचाल, रविंद्र भाटी, राज कुमार, संतोष कुमार, सौरभ शर्मा, वार्ड-8 से बीजेपी की ममता, निर्दलीय दीपा, मीनू गुप्ता, योगिता भड़ाना,

वार्ड-9 से बीजेपी के महेंद्र सिंह, बसपा के सुरेंद्र कुमार, जयप्रकाश, नरेंद्र शर्मा, नरेश फागना, मेहरचन्द, रमा मुदगिल, रवि, लखन, विक्रम सिंह भड़ाना, संगीता भाटी, सचिन भड़ाना, सतेंद्र पायल, वार्ड-10 से बसपा की जय वीर नागर, बीजेपी के मनवीर सिंह भड़ाना, निर्दलीय अनंतराम डंगवाल, कुणाल भड़ाना, चुन्नीलाल बांगा, नानक चंद तालान, पंकज शर्मा ,मनोज कुमार, रेणुका ,ललित भड़ाना,सतीश पाल,

वार्ड-11 से बीजेपी के मनोज नासवा,बसपा के चन्द्रवीर, निर्दलीय कुणाल भड़ाना, चंद्रमोहन,विजेंद्र गोला ,मनोज कुमार, मनोज कुमार, रजनीश धींगड़ा, रंजीत सिंह ,राजेश भाटिया, सुदेश लखानी, वार्ड-12 से बसपा की पूनम देवी, बीजेपी की सुमन बाला, निर्दलीय अलका आर्य,चित्रांगना गौतम, रीना,सविता गौतम, वार्ड-13 से बसपा की नीतू देवी,बीजेपी की सुमन भारती, निर्दलीय किरण,तान्या, नेहा गौतम, पूजा, पूनम,विमला, सुशीला गौतम,वार्ड-14 से बीजेपी के जसवंत सिंह, बसपा के सतनाम सिंह, निर्दलीय आशा कथूरिया, जतिन भाटिया,नरेश गोसाईं,मीणा गुलाटी, रोनिका चौधरी,विजय सादोत्र, विनोद कुमार चोपड़ा, वार्ड-15 से बीजेपी के ओमप्रकाश धींगड़ा, बसपा के ब्रहम सिंह, निर्दलीय आदित्य गोरा, पूजा नागर, योगेश कुमार ढींगरा,राजकुमार अरोड़ा,संदीप,

वार्ड-16 से बसपा के सफी मोहम्मद ,बीजेपी के सुनील कुमार, निर्दलीय अनिल कुमार, आसिफ सैफी, खूब मोहम्मद ,प्रमोद कुमार ,मनीराम,मनीष सोनी,महेश चंद, मोहसिन खान ,राकेश भड़ाना,वार्ड-17 से बीजेपी के ओमप्रकाश गौड़,बसपा की रुकसाना, निर्दलीय प्रवीण कुमार, विकास, विजयपाल, वार्ड-18 से बीजेपी के नवीन कुमार,बसपा के मनोहर लाल, निर्दलीय दीपक, प्रदीप कल्याणा, मुंशी राम रतन पाल, रविंदर, विजय सिंह तवंर, सुरेंद्र सिंह,वार्ड-19 से बसपा के देवेंद्र सिंह,भाजपा के सतीश कुमार, निर्दलीय अमित बेनीवाल, अमित मिगलानी, कुणाल कांत ,नरेंदर ,प्रेम सिंह ,विकास चंदीला ,सुरजीत सिंह,सौरभ,वार्ड-20 से बीजेपी की महिमा चौधरी, निर्दलीय ऋतु भडाना, वार्ड-21 से बीजेपी के राज कुमार ,बसपा के सुनील कुमार ,निर्दलीय अजय भड़ाना, जितेंद्र भड़ाना,सुंदरी,वार्ड-22 से बीजेपी के जितेंद्र यादव, निर्दलीय अवनीश कुमार शर्मा, जितेंद्र शर्मा ,देवेंद्र कुमार, सतेंद्र यादव ,सुनीता शर्मा ,वार्ड-23 से बीजेपी की गीता रेक्सवाल, निर्दलीय अंजू देवी, अपर्णा ,उमा भारती ,नेहा ,भारती भाकुनी, रेनू ,

वार्ड-24 से बीजेपी की सोमलता,निर्दलीय ज्योति मौर्या ,पूनम शर्मा ,रानी देवी ,रूबी देवी ,रेखा चौहान ,सुनीता यादव ,वार्ड-25 से बी जेपी की रीटा,निर्दलीय दीपिका साहू, पार्वती ध्यानी,पुनीता मिश्रा,मुनेश, रश्मि मिश्रा, वर्षा भड़ाना,सीमा श्रीवास्तव ,वार्ड 26 से बीजेपी के अजय सिंह,निर्दलीय नरेश गोयल, रीना कुमारी ,लोकेश बैसला, लोकेश, वॉर्ड 27 से बीजेपी के देवेंदर, निर्दलीय जगजीत सिंह ,सुनील कुमार, वार्ड 28 से बीजेपी के नरेश चंद, बसपा के वीर सिंह, व निर्दलीय अनिल कुमार ,ओमबीर, नीरज, नेत्रपाल,विजेंदर सिंह, महेश माहोर, रवि,संजय कुमार, सुंदर ,सुजीत तंवर, हनुमान सिंह,वार्ड 29 से बीजेपी की मुनेश कुमारी,बसपा की साहिदा, निर्दलीय अंजू कुमारी,कैलाशवंती मल्होत्रा,कल्याणी सक्सेना,गुंजन, निर्मल, नीतू भाटी ,पूनम, वार्ड 30 से बसपा के कपिल पाराशर,बीजेपी के सुभाष,निर्दलीय अशोक पाराशर, दीपक कुमार भारद्वाज ,प्रवीण चौधरी, परविंदर,राजकुमार ,रोहित,वार्ड 31 से बीजेपी के छत्रपाल, बसपा के मुकेश शर्मा ,निर्दलीय अनिल कुमार शर्मा, अनिल शर्मा ,मूलचंद शर्मा, राजेश कुमार शर्मा ,राहुल चौधरी, वार्ड 32 से बीजेपी के मनमोहन गर्ग, निर्दलीय आनंद यादव ,कंवर बालूसिंह, निशा, रवि कुमार, राकेश कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार मखीजा,वार्ड 33 से बीजेपी के धनेश अदलखा, बसपा के नितिन शर्मा, निर्दलीय अजय कुमार ,गौरव कुमार, देवेंद्र मान, पंकज कुमार सिंह,फुलेश्वर चौधरी ,मिथिलेश कुमार, योगेंद्र ,वासुदेव अरोड़ा, हर्षवर्धन गर्ग, हरिलाल,वार्ड 34 से बसपा के कमल, बीजेपी के कुलबीर सिंह, निर्दलीय इंद्र चंद जैन, तरुण कुमार ,श्रद्धानंद शर्मा,

वार्ड 35 से बीजेपी के राकेश कुमार, निर्दलीय भीमसेन जैन ,रतन लाल राणा,राजेश कुमार ,वार्ड 36 से बसपा के जगदीश राम ,बीजेपी के दीपक यादव, निर्दलीय उज्जवल चौधरी, जितेंद्र, दीपक कुमार प्रदीप नागर बालकिशन, रामनिवास राठी, वेदप्रकाश,वार्ड 37 से बसपा के अजीत कुमार चाहर, बीजेपी के महेश गोयल, निर्दलीय जंगबहादुर,जितेंद्र कुमार जाटव, दीपक चौधरी ,नीरज गोयल, मगनवीर सिंह, राजकुमार, राजेंद्र प्रसाद, राधा शर्मा,विनोद कुमार गोस्वामी,वार्ड 38 से बीजेपी की उमा सैनी, निर्दलीय अनीता रानी, ज्योति रानी, मोनिका बंसल, संगीता शर्मा, सीमा रानी, वार्ड 39 से बसपा के सतवीर यादव, बीजेपी के हर प्रसाद गौड़,निर्दलीय अशोक कुमार, गुंजन दुआ, धीरेंद्र सिंह, मुकेश भाटी, लाखराम,श्री चंद, संजय कुमार, सतीश, सिंहराज,वार्ड 40 से बीजेपी की सविता तंवर, बसपा की सुमन, निर्दलीय अंजू चौधरी, इमलेश तंवर, कमलेश,गीता, ललिता शर्मा ,शीतल व संगीता प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।