April 25, 2024

21 दिसंबर को आपदा प्रबंधन पर मेगा मॉक ड्रिल

Faridabad /Alive News : आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा ने आगामी 21 दिसंबर को प्रातः 10 बजे हरियाणा के सभी 22 जिलों में संभावित भूकंप आपदा मेगा मॉक ड्रिल से जुड़े प्रबंधकों को लेकर आज चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों व जिला पुलिस प्रमुखों से संबंध होकर समीक्षा करते हुए जायजा लिया।

उन्होंने इस संबंध में टेबल टॉप एक्सरसाइज के माध्यम से सभी आवश्यक गतिविधियों में तैयारियों बारे दिशा निर्देश दिए श्रीमती अरोड़ा ने कहा कि हर जिले में भूकंप बचाव के संबंध में चिन्हित की गई साइट्स पर जेसीबी मशीन, रोडवेज की बसें, ट्रक तथा एंबुलेंस आदि की उपलब्धि व संचालन को तसल्ली पूर्वक निश्चित करते हुए सभी आवश्यक प्रबंध दुरस्त रखें ।उन्होंने कहा कि यह एक जन जागरूकता पूर्ण भूकंप मेगा मॉक ड्रिल है ताकि वास्तव में भूकंप आने पर हर व्यक्ति जागरुक सतर्क व प्रशिक्षित हो कर स्वय के अलावा अन्य जान माल की सुरक्षा करने में निपुणता हासिल कर सके।

श्रीमती अरोड़ा ने कहा कि इस मॉक ड्रिल के समय लोग भ्रमित ना हों बल्कि भूकंप आपदा बारे आवश्यक जानकारी हासिल करें। उपायुक्त अतुल कुमार ने अरोड़ा को इस मॉक ड्रिल के संबंध में पूरे किए गए। सभी आवश्यक प्रबंधों की जानकारी बारे अवगत कराया उन्होंने कहा कि जिले में यह महफिल लघु सचिवालय सेक्टर 12 पार्श्वनाथ मॉल सेक्टर 12, गुड ईयर कंपनी मथुरा रोड बल्ल्भगढ़, राजकीय उच्च विद्यालय अजरौंदा सेक्टर 15 तथा ईएसआई अस्पताल सेक्टर 8 फरीदाबाद सहित कुल पांच स्थानों पर की जाएगी खेल परिसर सेक्टर 12 में स्टेजिंक एरिया बनाया गया है।

उपायुक्त ने इस संबंध में अन्य सभी प्रकार के प्रबंधों को भली भांति अवगत कराया उक्त कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, नगराधीश कुमारी बलीना, फरीदाबाद के एसडीएम् प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम कपूर, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल भूपेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुलशन अरोड़ा, जिला राजस्व अधिकारी पी.डी शर्मा, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ. एम.पी.सिंह, एनडीआरएफ के एसीपी अनिल कुमार,आर्मी की तरफ से आब्जर्वर पाणिग्रही व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।