April 25, 2024

मोबाईल वैन लोगों को डिजिटल इंडिया स्कमी के प्रति करेगी जागरूक

Nuh /Alive News : डिजिटल इंडिया स्कमी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज लघु सचिवालय से एक मोबाईल वैन उपायुक्त मनीराम शर्मा ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना की जो नूंह जिले के 27 गांव में शिविर आयोजित कर लोगों को विडियों फिल्म, नाटक व पोस्टरों के माध्यम से जागरुक करेगी। साथ ही इसमें सीएससी के माध्यम से सभी ऑनलाईन सरकारी सेवाओं के बारे लोगो को जानकारी देगी।
उपायुक्त ने बताया कि यह मोबाईल वैन सरकार की डिजिटल इंडिया स्कीम के अंर्तगत आधार, डिजिटल लोकर, जन्म प्रमाण-पत्र के साथ -साथ कैश लैस ट्रांसजैक्शन आदि के बारे में लोगों में जागरुकता पैदा करेगी। उन्होंने बताया कि नूंह जिला में 250 सीएससी कार्यरत है जो लोगों उसी गांव में मौके पर रिहासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड व बुढापा पेंशन के आवेदन फार्म के साथ-साथ 228 प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी सेवाएं लोगों को प्रदान कर रही है।