March 29, 2024

मूलचंद शर्मा ने अपने हल्के में किया करोडो रूपए के विकास कार्य का शुभारंभ

Faridabad/Alive News : हरियाणा सरकार द्वारा तीव्र गति से पूरे करवाए जा रहे विकास कार्यों की कड़ी में बल्लबगढ़ के विधायक पं.मूलचन्द शर्मा ने आज अपने हलके में लगभग साढ़े चार करोड़ रूपए की लागत से भी अधिक राशि के सडक़ निर्माण एवं अन्य मरम्मत कार्यों का विधिवत नारियल फोडकऱ शुभारम्भ किया।

इनमें एक करोड़ 17 लाख रूपए की लागत से थर्मल पावर हाउस से बाटा फ्लाई ओवर-अम्बेडकर चौक से थर्मल कालोनी व मुजेसर चौक तक की तारकोल से बनने वाली सडक़, 30 लाख रूपए की लागत से होने वाला सैक्टर-23 में नाला मरम्मत कार्य, 70 लाख रूपए की लागत से थर्मल कालोनी से सैक्टर-24 के मुख्य मार्ग तक की सडक़ तथा दो करोड़ 36 लाख रूपए की लागत से तिरखा कालोनी बल्लबगढ़ में इन्टरलाकिंग सडक़ निर्माण कार्य शामिल हैं। ये सभी विकास कार्य आगामी 15 दिनों के भीतर पूरे हो जायेंगे। जिनके बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुगमता महसूस होगी।

विधायक मूलचन्द शर्मा ने इन अवसरों पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिना किसी भेदभाव के ही पूरे हरियाणा के सभी 90 विधानसभा हलकों में चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास को अनूठी दिशा दे रहे हैं। उनकी सोच हरियाणा एक-हरियाणवी एक की है जिससे भेदभाव की भावना स्वत: समाप्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि इसी अनूठी विकास की लहर के चलते पूरे बल्लबगढ़ हलके में बिजली, पानी, सडक़, सीवरेज, शिक्षा, स्वास्थ्य, पार्क, सफाई व सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से देने के लिए सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे स्वच्छता अभियान व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी राष्ट्रव्यापी मुहिमों को शत-प्रतिशत रूप में सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दें और सरकार की ओर से संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता महाबीर सैनी, प्रमोद गिल, दीपांशु अरोड़ा, रवि सैनी, मुकेश गुप्ता, तेजवीर कादयान, कौशल शर्मा, चन्द्रसैन, चेतराम पाण्डया, सुभाष लाम्बा, छोटे लाल पाण्डे, रतन शर्मा, योगेश चौपड़ा, अनुराग गर्ग, नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता रमण शर्मा, एसडीओ अशोक रावत व गजेन्द्र जोशी सहित कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।