April 20, 2024

रविवार को भी जारी रहा यंग फेस ऑफ इंडिया का मच्छर मुक्त अभियान

Faridabad/Alive News : यंग फेस ऑफ इंडिया टीम द्वारा मच्छर मुक्त अभियान के तहत रविवार को भी शहर के अलग – अलग एरिया में फॉगिंग की कार्यवाई जारी रखी। रविवार को सेक्टर 55 व इसके आस-पास के कई एरिया में फॉगिंग की गई। टीम के सदस्यों ने 16 सितंबर से फॉगिंग की कार्यवाई शुरू की थी। रविवार को फॉगिंग का 10वां दिन था। इस दौरान टीम ने शहर की कई कॉलोनियों, सेक्टरों, स्लम एरिया, गांवों व सरकारी कार्यालयों में फॉगिंग की। यंग फेस ऑफ इंडिया के सदस्य धीरज राणा ने बताया कि इस बार शहर में डेंगू, चिकनगुनिया और वायरल के काफी मामले देखने को मिले हैं। शहर के साथ – साथ गांवों में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और पानी रूका हुआ है, जिससे काफी मच्छर पैदा हो रहे हैं।

7

इस बार नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मच्छरों का मारने के लिए कोई कार्यवाई नहीं की गई। ऐसे में यंग फेस ऑफ इंडिया टीम के युवाओं ने अपने पैसे से दो फॉगिंग मशीने खरीदी और शहर के अलग – अलग एरिया में फॉगिंग कर मच्छर मुक्त अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को हम लोगों ने सेक्टर 2 की कई सोसायटियों और संजय कॉलोनी से फॉगिंग की शुरूआत की थी। इसके बाद बीके चौक, नगर निगम कार्यालय, बीके अस्पताल, आटोपिन झुग्गी, इंद्रा नगर, एसजीएम नगर, कल्याणपुरी, हनुमान नगर, गांव खेड़ी, सेक्टर 16 ए स्थित नेहरू कॉलेज, गांव चंदावली, सेक्टर तीन 36 गज, मुजेसर गांव, मुजेसर थाना, मुजेसर सरकारी स्कूल, सेक्टर 13, सेक्टर 16 ए, शहीद नगर झुग्गी, सेक्टर 23, जीवन नगर, सेक्टर 17, 18 और 29 के पास बनी झुग्गी, प्रेम कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी, सेक्टर 22 में टीम से जुड़े युवाओं द्वारा फॉगिंग की गई।

उन्होंने बताया कि रविवार को टीम के सदस्यों ने सेक्टर 55, गौच्छी गांव, जीवन नगर, संजय कॉलोनी के बचे हुए हिस्से, अपना घर सोसायटी, जवाहर कॉलोनी, सारन, पर्वतीय कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, मछली मार्केट व आस-पास के एरिया में फॉगिंग की। टीम के खुद अलग – अलग हिस्सों की जिम्मेवारी लेकर फॉगिंग की कार्यवाई को अंजाम दिया। इस दौरान जगत सिंह सौरोत, जगमोहन शर्मा, शैलेंद्र पांडे, किशन, नीरज डागर, प्रवीन नरवत, अनिल नरवत, राजकुमार सैनी, जसवंत पवार, श्याम कौशिक, मनोज शर्मा, राजकिशोर, संदीप, सन्नी नरूला, प्रदीप राय, सुमित सिंह, हरीश वत्स, तरूण लांबा, टीटू नरवत, राज, गिरराज गोला, हिमांशु, भोला पहलवान, बिक्रम पहलवान, श्याम पहलवान, सुनील, अमित, मनोज यादव, एलएस प्रेमी, कृष्ण पांचाल, बन्नी, संजय आदि युवा मौजूद थे।