April 24, 2024

दिल्ली की पालकी में बैठ जब आधुनिक दरबार आएंगी मां सीता

21 सितम्बर राम लला के जन्म से शुरू होगी रामलीला

Faridabad/Alive News : श्री धार्मिक लीला कमेटी के र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि रामलीला का मंच बनाने के लिये 18 सितम्बर को भूमी पूजन किया जायेगा और 21 सितम्बर को राम जन्म के साथ रामलीला का मंचन आरम्भ होगा। उन्होने बताया कि इस बार की रामलीला का मुख्य आकर्षण आधुनिकता से सजा दरबार होगा। उन्होने बताया कि युगों से चली आ रही पर्दा प्रथा से ऊपर ऊठ कर पहली बार फरीदबाद में आधुनिकता के दरबार का आरम्भ होगा।

हमारी रामलीला में इस बार केवल प्रथम पर्दा होगा बाकि सब आधुनिकता से भरपूर दृश्य होगें महल को बनाने के लिये बाहर से कारीगर आयेगें व सीता स्वंयवर में सीता पालकी भी दिल्ली से लाई जायेगी। र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि आज राम व कु भकरण के भंयकर युद्व का अभ्यास किया गया जिसमें संवदो के साथ साथ तलवार बाजी का अभ्यास करवाया गया।

राम के पात्र में पंकज खरबंदा ने अपने कई वर्षों के अनुभव को पेश किया तो कुम्भकरण का रोल निभा रहे राजीव ने अपनी भयकर आवाज़ से सबको आन्नदित व आŸचर्य चकित करेगें।