April 19, 2024

वाइल्ड लाइफ नेचर प्रतियोगिता में एमवीएन अरावली हिल्स ने मारी बाजी

Faridabad/Alive News : सेक्टर-16ए ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस व सेविस एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में वाइल्ड लाइफ नेचर पर जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शहर के नामचीन 18 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों से वाइल्ड लाइफ नेचर से संबंधित प्रश्र पूछे गए। इसका उद्देश्य छात्रों को वाइल्ड लाइफ नेचर के प्रति जागरूकता लाना था। ताकि वे इसके प्रति संवेदनशील हो सकें।

रोटरी ग्रेस के अध्यक्ष रोटेरियन गौतम चौधरी ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्रों के वाइल्ड लाइफ की जानकारी से अवगत कराना था। मौजूदा समय में जिस तरह से जंगल कट रहे हैं। कई ऐसे जंगली जानवर समय से पहले मर रहे हैं। जिससे पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस जागरूकता अभियान के जरिए छात्रों को इसके प्रति संवेदनशील बनाना था। प्रतियोगिता में 132 छात्रों ने हिस्सा लिया। 44 टीमें बनाई गई थी।

छात्रों की हौसला अफजाई के लिए रोटरी 3011 के जोनल को-ऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र, जोनल एडमिनिस्ट्रिर रोटेरियन अमित जुनेजा उपस्थित थे। प्रथम स्थान मॉडर्न विद्या निकेतन अरावली हिल्स, दूसरा स्थान तक्षशिला मॉडल स्कूल सेक्टर-3, और तीसरा स्थान सेफ्रान स्कूल रहा। इस अवसर पर रोटेरियन अरूण बजाज, सतीश गुप्ता, बी के गुप्ता, संजीव ग्रेवर आदि उपस्थित थे।