April 26, 2024

रतन कॉन्वेंट स्कूल में नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ

फरीदाबाद : किसी भी स्कूल में शूटिंग जैसे शानदार खेल की नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन करवाना अत्यन्त सराहनीय कदम है, जिसके फलस्वरूप खेल से जुड़े होनहार शूटर छात्र-छात्राएं और अधिक प्रोत्साहित होकर अपनी सफलता के मुकाम तक पहुुंचने में कामयाब हो सकते हैं। यह विचार हरियाणा प्रदेश भाजपा प्रभारी डॉ.अनिल जैन ने जिला के ग्राम सीकरी स्थित रतन कान्वैन्ट स्कूल में शूटिंग रेंज एवं अकादमी के चेयरमैन एवं भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर द्वारा 19 से 22 नवम्बर, 2015 तक आयोजित की जा रही चार दिवसीय पहली सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए कहे।

समारोह में बल्लबगढ़ के विधायक मूलचन्द शर्मा, फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल, पृथला के विधायक टेकचन्द शर्मा, हरियाणा प्रदेश भाजपा महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय गौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, दीप भाटिया तथा सीबीएसई के महासचिव रणबीर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इन सभी गणमान्य लोगों ने डॉ. अनिल जैन को बुक्के व फूलमालाएं भेंट करके उनका भव्य स्वागत किया। डॉ.अनिल जैन ने कहा कि यशवीर डागर द्वारा बनाई गई रतन कान्वैन्ट स्कूल शूटिंग रेंज एवं अकादमी भविष्य में देश के अलावा विदेश में भी अव्वल प्रदर्शन करके उत्कृष्ठ स्थान हासिल करने में भी कामयाबी पा सकेगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध होकर श्रेष्ठ नीतियां एवं योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए उनका आह्वान किया कि वे पूर्णत: जागरूक रहकर हरियाणा सरकार की अनूठी खेल योजनाओं का भरपूर लाभ लें। रतन कान्वैन्ट स्कूल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर ने मुख्यातिथि डॉ.अनिल जैन का स्वागत व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी ओर से इस चार दिवसीय शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों की आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखकर बेहतर ढंग से किया जा रहा है।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके मुख्यातिथि का स्वागत किया। समारोह में आयोजक स्कूल के अलावा अन्य कई आमन्त्रित स्कूलों से आए हुए प्रबन्धकगण, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।