April 26, 2024

वैष्णोदेवी मंदिर में उत्साह पूर्वक आंरभ हुई नवरात्रों की पूजा

Faridabad/Alive News : विभाग फरीदाबाद की प्रधान आयुक्त अनुराधा मुखर्जी ने विशेष तौर पर पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। उन्होंने मां शैलपुत्री की उपासना की और आर्शीवाद ग्रहण किया। पूजा अर्चना के इस शुभ अवसर पर लखानी गु्रप के चेयरमैन के.सी. लखानी, उद्योगपति आर.के. बत्तरा एवं आर.के. जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने इंकम टैक्स की प्रधान आयुक्त श्रीमति मुखर्जी, के.सी. लखानी, उद्योगपति आर.के. जैन, आर. के बत्तरा व प्रदीप झांब का स्वागत किया।

मंदिर के सेवक नेतराम गांधी हर वर्ष की भांति इस बार भी ज्वाला जी से मां की ज्योत लेकर मंदिर में पहुंचे। इस पवित्र ज्योति का मुखर्जी सहित प्रधान जगदीश भाटिया एवं मंदिर के सभी सदस्यों ने स्वागत किया। इसके बाद मंदिर में भव्य पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। मुखर्जी ने मंदिर संस्थान का आभार जताते हुए कहा कि इस पुनीत अवसर पर उन्हें मंदिर में आने का सौभागय प्राप्त हुआ। वह इस भव्य धार्मिक आयोजन में शामिल होकर खुद को गौरांवित महसूस कर रही हैं। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि साल में दो बार नवरात्रों का पर्व धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया जाता है।

प्रात: मंदिर में पूजा अर्चना का आयोजन होता है। जोकि देर रात तक जारी रहता है। मंदिर में सभी सदस्य इन भव्य आयोजन को व्यवस्थित बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान देते हैं। मंदिर के कपाट भक्तों के लिए चौबीस घंटे खोले जाते हैं। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के चेयरमैन प्रताप भाटिया, यशपाल ग्रोवर आईटीओ, रमेश सहगल, राजेश भाटिया, मनोज शर्मा, पूर्व एसीपी दर्शन लाल मलिक, बीआर कथूरिया, एफसी कथूरिया, गिर्राजदत्त गौड़, मुरारी लाल, अशोक भाटिया, बसंत कालड़ा, मदनलाल आजाद, नीलम मनचंदा, सुभाष रत्तरा, विकास खत्री, अमर खत्री एवं गुलशन भाटिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।