April 24, 2024

फरीदाबाद की संक्षेप में खबरें : बेटी की पीट-पीटकर हत्या करने पर मामला दर्ज

Faridabad/Alive News : पर्वतीया कालोनी पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी बेटी की पीट-पीटकर हत्या करने पर मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार एच.सी राजनारायण चोकी पर्वतीया कालोनी फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सारन फरीदाबाद में अभियोग न0 509/17 धारा 302 आई.पी.सी. के अधिन अंकित हुआ जिसमे शिकायतकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 21.06.17 को सौरभ पुत्र देवेन्द्र निवासी मकान नं0 763 बाल निवास द्वारा अपनी बेटी रब्बी उर्फ सोनी को पीट-पीटकर हत्या करने बारे अंकित कराया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे। जिस पर पुलिस ने अभियोंग अंकित कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

अज्ञात बाईक सवार पर मोबाईल फोन छीनने का मामला दर्ज
Faridabad/Alive News : थाना शहर बल्लवगढ पुलिस ने अज्ञात बाईक सवार द्वारा एक लड़की का मोबाईल फोन छीनने का मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार भावना पुत्री शिव कुमार निवासी मकान नं0 46/2, आहिर वार्डा बल्लवगढ फरीदाबाद की शिकायत पर थाना शहर बल्लवगढ फरीदाबाद में अभियोग न0 543/17 धारा 379ए आई.पी.सी. के अधीन अंकित हुआ जिसमे शिकायतकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 21.06.17 को किसी नाम पता नामालूम बाईक सवार बजाज प्लेटिना द्वारा अग्रवाल कोलिॅज वाली गली बल्लवगढ फरीदाबाद में शिकायतकर्ता से मोबाईल फोन छीनने के बारे में मामला दर्ज कराया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

केस व पर्स छीनने का मामला दर्ज
Faridabad/Alive News : एक महिला से अज्ञात बाईक सवार द्वारा पर्स छीनने का मामला थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार लक्षमी देवी पत्नी स्व. रमेश लाल निवासी मकान नं0 128/3 5-1 ब्लाक बदरपुर विस्तार नई दिल्ली 44 की शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद में अभियोग न0 511/17 धारा 379ए आई.पी.सी. के अधीन अंकित हुआ जिसमे शिकायतकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 20.06.17 को कोई दो नाम पता नामालूम बाईक सवार द्वारा सै0-37 फरीदाबाद में शिकायतकर्ता से पर्स छीनने जिसमें 27,400 रू0 केस, मोबाईल फोन व आई.कार्ड होने बारे अंकित कराया। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

धोखाधडी कर पैसे वसूलने पर तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
Faridabad/Alive News : धोखाधडी कर पैसे वसूलने पर थाना सूरजकुंड ने तीन लोगो के खिलाफ विभिन धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार विवेक पुत्र रामअवतार सिंह निवासी मकान नं0 63 सै0 21सी फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सूरजकुंड फरीदाबाद में अभियोग न0 398/17 धारा 384,120बी आई.पी.सी. के अधीन अंकित किया है, जिसमे शिकायतकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 21.03.17 को मनजीत नागर निवासी समूधी अपार्टमेंट सै0 21डी, महेश उर्फ महेसू निवासी लाडो सराय नरेला दिल्ली, हरीश उर्फ हैप्पी पुत्र खेमचंद वर्मा निवासी खाखुंडा जिला बुलंशहर यू0पी0 द्वारा शिकायतकर्ता से धोखाधडी कर पैसे वसूल करने बारे अंकित कराया। कानूनी कार्यवाही की जावे। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

10 लाख की धोखाधडी का मामला दर्ज, कार्यवाही शुरू

Faridabad/Alive News : थाना एन.आई.टी पुलिस ने 10 लाख रुपया की धोखाधडी करने बारे मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार झा पुत्र स्व0 श्री नारायण झा निवासी ए-501 हरे कृश्ण सी.जी.एच.एस प्लाट नं0 1 सै0 45 फरीदाबाद की शिकायत पर थाना एन.आई.टी फरीदाबाद में अभियोग न0 352/17 धारा 420, 406, 506 आई.पी.सी. के अधीन अंकित हुआ जिसमे शिकायतकर्ता ने बतलाया कि कमलेश चौरसिया पुत्र बाल कृश्ण निवासी सिविल लाईन मध्यप्रदेश, जितेन्द्र सिंह निवासी मकान नं0 867/एन/4 सै. ब पिलानी भेल भोपाल जिला हुजर भोपाल मध्यप्रदेष द्वारा शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपया की धोखा धडी करने बारे मामला दर्ज किया है। आरोपीयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

दो के खिलाफ थाना ओल्ड ने धोखाधडी का मामला किया दर्ज

Faridabad/Alive News : थाना ओल्ड फरीदाबाद पुलिस ने लाखो की धोखाधडी करने पर दो लोगो के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार पुत्र देशरथ सिंह निवासी मकान नं0 616 सै0 18 ओल्ड फरीदाबाद की शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में अभियोग न0 206/17 धारा 420,406,120बी आई.पी.सी. के अधीन अंकित हुआ जिसमे शिकायतकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 16.06.17 को मनीश कुमार व प्रदीप कुमार द्वारा शिकायतकर्ता के साथ 5,90,000/-रू0 की धोखाधडी करने बारे में मामला दर्ज किया है। आरोपीयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

मोबाईल चोरी
Faridabad/Alive News : मोबाईल फोन चोरी होने पर थाना सारन पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरती बठेजा पत्नी पार्थ बठेजा निवासी मकान नं0 2681 जवाहर कालोनी एन.आई.टी फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सारन फरीदाबाद में अभियोग न0 507/17 धारा 406 आई.पी.सी. के अधीन अंकित हुआ जिसमे शिकायतकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 20.06.17 को कोई नाम पता नामालूम द्वारा शिकायतकर्ता का जवाहर कालोनी एन.आई.टी फरीदाबाद में मोबाईल फोन चोरी करने जिसमें शिकायतकर्ता के बैक की डिटेल होने बारे अंकित कराया। आरोपीयों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।