March 29, 2024

एनआईसी पलवल की टीम ने किया कैशलेस प्रणाली का प्रशिक्षण

 Palwal/Alive News : जिला के अटोहा गांव को नकद रहित लेन-देन प्रणाली से युक्त कर दिया गया है।  उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी नकद रहित लेन-देन प्रणाली को उपयोग में लाने के लिए लोगों को प्रेरित, प्रोत्साहित व प्रशिक्षित किया जा रहा है।

सामान्य सेवा केन्द्रों द्वारा उनके क्षेेत्रों में इस प्रणाली के विस्तार के लिए कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, पलवल की विभिन्न प्रशिक्षित टीमों द्वारा इस प्रणाली के विस्तार के लिए सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है। प्राथमिक तौर पर कैशलेस प्रणाली के विस्तार के लिए पलवल जिला के 20 गांवों का चयन किया जा चुका है।

इसी क्रम में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, पलवल की प्रशिक्षित टीम द्वारा अटोहा गांव के दुकानों व अन्य व्यावसायिक ईकाईयों पर कैशलेस प्रणाली के माध्यम से लेन-देन के लिए डिजिटल माध्यमों की यवस्था की गई है। लोगों को भी इस बारे में जानकारियां देकर प्रशिक्षित किया गया।