April 23, 2024

समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं : रेखा दीक्षित

Faridabad/Alive News : सहयोग जागृति संस्थान समाजसेवा के कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभा रही है यह विचार संस्थान की संस्थापक रेखा दीक्षित ने सहयोग जागृति संस्थान द्वारा एक गरीब कन्या के विवाह करवाये जाने के अवसर पर कहे। उन्होंने कहाकि समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं होता और इस कार्य में सभी को अपनी अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि संस्थान में प्रेम सिंह चौहान, नवल सिंह, राजवीर, चित्रा शर्मा, सहित काय्रकर्ता माला झा, सतपाल दीक्ष्ज्ञित, शबिना, राजू भाई व योगेश का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। संस्थान ने कुमकुम सुपौत्री स्व. दिगम्बर झा निवासी मकान न0 बी 148, पल्ला-1 चौहान कालोनी का विवाह अजीत सुपुत्र अमोद झा निवासी मिलवाडा राजस्थान ने सम्पन्न करवाया।

उन्होंने कहा कि इस विवाह में कन्या को सभी साज सामान संस्थान द्वारा दिया गया है। उनहोंने कहा कि गरीब कन्या के उत्थान के लिए हमारी संस्थान सदैव प्रयासरत रहेगी। उन्होंने बताया कि कन्याओं को शिक्षा देने और बेटी बचाओ बेटी पढाओ का अभियान सफल बनानें में संस्थान पूरा-पूरा सहयोग कर रही है।