March 29, 2024

अब फरीदाबाद में भी मीट की दुकानों पर प्रशासन की गिरेगी गाज

Faridabad/Alive News : शहर के सभी मांस की ब्रिकी या बिक्री के लिये रखने या काट कर बेचने वालो को नगर निगम ने सुचित किया कि आने वाली 19 अप्रैल से 30 अप्रैल 2017 तक अपने-अपने दुकान की एनओसी के लिये आवेदन सैनीटरी इन्सपेक्टर (हैड क्वाटर), फरीदाबाद नगर निगम, बीके हस्पताल के सामने तुरन्त करें एंव लाईसेन्स लेने के लिये सम्बन्धित फूड सेफ्टी अधिकारी, बीके हस्पताल के परिसर में सम्पर्क करें एव जल्द से जल्द एनओसी व लाईसेन्स प्राप्त करें, अन्यथा अवैध मांस बेचने वालो के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

मांस बिक्री के लाईसेन्स व एनओसी प्राप्त करने के नियम व शर्ते http://www.fssai.gov.in/home/food-standards/fss-regulations.html एंव नगर निगम की मीट बाय-लॉज देखने के लिये एसआई (हैड क्वाटर), फरीदाबाद नगर निगम, बी0के0 हस्पताल के सामने के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर आकर देख सकते है।