April 27, 2024

निजी स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ होगी अब आर-पार की लड़ाई

Faridabad/Alive News : निजी स्कूल प्रबंधकों द्वारा सताए गए सैंकडों अभिभावकों ने मंगलवार को लघु सचिवालय का घेराव करते हुए आक्रोश प्रदर्शन किया। जिसमें उन छात्र व उनके अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, जिनका नाम नियमानुसार फीस देने के बावजुद काट दिया गया। गुस्साएं अभिभावकों ने नारा लगाया कि अब न झुकेंगे,  न सहेंगे निजी स्कूलों की प्रत्येक मनमानी रोक कर ही दम लेगें। इस अवसर पर हरियाणा अभिभावक मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा, संरक्षक सुभाष लांबा ने कहा कि डीसी, डीईओ को बहुत ज्ञापन दे दिया। सांसद व विधायकों को गांधीगिरी के तहत दो-दो बार मांग पत्र भी दे दिया। लेकिन सब बेकार गया । अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। अभिभावक अब सडक़ों पर उतर कर तब तक आंदोलन जारी रखेंगे । जब तक अभिभावकों को न्याय नहीं मिल जाता।

आज के आक्रोश प्रदर्शन में पेरेंट्स एसोसिएशन द्रोणाचार्य, ग्रांड कोल बस, जीवा, एपीजे, एमवीएन, डीएवी, रेयान, माडर्न डीपीएस, मानव रचना, आइशर, मार्डन, सैन्ट जोन आदि के पदाधिकारी ओमबीर सिंह,  रमेश राणा,  आई डी शर्मा,  अनिल कुमार,  तेजेन्द्र सिंह, योगेश डाबर, के एस तोमर, बी.के शर्मा, प्रवीन शर्मा , नरेन्द्र मुन्जाल, नरेश तौमर, राजन त्यागी, गजेन्द्र,  श्वेता मक्कड , बी एस बिरदी आदि ने भाग लेकर निजी स्कूल प्रबंधकों के शर्मनाक और कायरतापूर्ण रैवेये की घोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अभिभावक अब चुप बेठने वाले नहीं है। जो जन प्रतिनिधि अभिभावकों के वोटों से सत्ता सुख भोग रहे हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र में मंच प्रत्येक घर तक अपनी दस्तक देकर उनके द्वारा निजी स्कूल प्रंबधकों को दिए जा रहे संरक्षण की पोल खोलेगा।

अभिभावक इतने गुस्से में थे कि नीचे ज्ञापन लेने आए एसडीएम महावीर प्रसाद को उन्होंने ज्ञापन देने से मना कर दिया और जिला उपायुक्त से ही बात करने की जिद की । फलस्वरूप उपायुक्त ने अपने कार्यालय में अभिभावकों को बुलाकर उनकी बात सुनी और एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारी को बुलाकर आदेश दिया कि जिन बच्चों के नाम काटे गए हैं। उन्हें तुरंत प्रवेश दिलाया जाए। ऐसी व्यवस्था की जाए कि जिन अभिभावकों ने नियमानुसार फीस जमा करा दी है। उनके बच्चों का नाम न काटा जाए। डीसी के आदेश पर एसडीएम महावीर प्रसाद ने जीवा, ग्रेड कॉलंबस, डीपीएस आदि स्कूल के प्रंबधकों के साथ इन स्कूलों की पेरेट्स एसोसिएशन के पदा्धिकारियों की बैठक करवाई। फैसला लिया गया कि स्कूल प्रंबधक सीबीएसई शिक्षा नियमावली व हुडा के सभी नियम कानून का पालन करें ।