March 29, 2024

अब स्कूल और कॉलेजों के बाहर होगा पुलिस का पहरा

Chandigarh/Alive News : पिछले साल बढ़े अपराधों पर घिरी पुलिस इस साल शुरू माह से ही मुस्तैद नजर आएगी। स्कूल, कॉलेजों और शैक्षिक संस्थानों के साथ-साथ औद्योगिक प्रतिष्ठानों के आसपास पुलिस का खास पहरा रहेगा। इसके लिए महिलाओं के प्रति अपराध रोकने को एक पखवाड़े तक अभियान चलेगा।

सभी पुलिस आयुक्त, आइजी और एसपी हर रोज महिला सुरक्षा का प्लान मुख्यालय भेजेंगे। हर माह की पांच तारीख को पूरी रिपोर्ट भेजी जाएगी, जिसके लिए समन्वयक एडीजीपी (मानवाधिकार) ओपी सिंह को बनाया गया है। ऐसे सभी केंद्रों, शैक्षिक संस्थानों तथा महिला कर्मचारियों की अधिकता वाले इंस्टीट्यूट में दौरा करने के लिए एसपी, डीएसपी, एसीपी को निर्देश दिए गए हैं।

थाना प्रभारियों से कहा गया कि वे गांवों में पंचायतों की सहायता से विशेष जागरूकता अभियान चलाएं। पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने कहा कि सभी जिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा उनके साथ तालमेल बढ़ाएं।