April 27, 2024

ओडिशा में हुआ सतह से हवा में वार करने वाली बैलेस्टि‍क मिसाइल का परीक्षण

हिंदुस्तान ने गुरुवार की सुबह सतह से हवा में वार करने वाली एक नई बैलेस्टि‍क मिसाइल का परीक्षण किया है. इजराइल के साथ मिलकर तैयार की गई इस मिसाइल का ओडिशा में तट के पास स्थित रक्षा अड्डे से टेस्ट किया गया.

मीडियम रेंज (70 किमी) की इस मिसाइल को आईटीआर चांदीपुर से सुबह 8:15 बजे मोबाइल लॉन्चर से दागा गया. डीआरडीओ अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण सफल रहा. पहले इसका परीक्षण बुधवार को ही होना था, लेकिन इसे गुरुवार के लिए टाल दिया गया. इस मिसाइल में मल्टी फंक्शनल सर्विलांस, ट्रेकिंग के लिए एमएफ स्टार (थ्रेट अलर्ट रडार) जैसे टूल्स हैं.

सात गांव के 3600 लोग भेजे गए दूर
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने परीक्षण के लिए आस पास के सात गांव के 3,652 लोगों को अस्थाई तौर पर हटाया है. ये लोग ओडिशा के बालासोर जिले में लॉन्च साइट के क्षेत्र के 2.5 किलोमीटर के क्षेत्र में रह रहे थे. बालासोर, भद्रक और केंद्रपड़ा जिले के मछुआरों को लॉन्च के वक्त उस इलाके से दूर रहने के लिए भी कहा गया है.