April 19, 2024

ऑर्डर : सभी स्कूलों में अब 14 तक शीतकालीन अवकाश

Faridabad/Alive News : हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे। प्रदेश सरकार ने शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक बढ़ा दिए हैं। कड़ाके की ठंड के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है। सैकेंडरी एजुकेशन हरियाणा पंचकुला निदेशक राजीव रत्तन द्वारा 8 जनवरी को जारी किए गए आदेश ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

उन्होंने ऑर्डर कॉपी नम्बर 3/1-2016 एसीडी(१) जारी कर उसमें कहा कि पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों का पूर्ण अवकाश 14 जनवरी तक रहेगा। वहीं कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए साढ़े दस बजे से साढे तीन बजे तक कक्षाएं लगाई जाऐंगी।

हांलाकि ट्वीटर पर ट्वीट कर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रविवार शाम छुट्टियों की अवधि बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। पहले जारी किए गए आदेशो के अनुसार शीतकालीन अवकाश 8 जनवरी को खत्म हो रहे थे। प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए यह नए आदेश जारी किए गए है।