March 29, 2024

लिंग्याज विद्यापीठ में आईसीएससीएएवटी-2018 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

Faridabad/ Alive News : लिंग्याज विद्यापीठ में गत दिवस कंप्यूटर विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का नाम सस्टेनिबल कंप्यूटिंग एंड एडवोक्यूड एस्टीफिकल इंटेलिजींस टैकनीक-2018 (आईसीएससीएएवटी-2018) रखा गया। सम्मेलन का उदघाटन लिंग्याज समूह के अध्यक्ष डॉ. पिचेश्वर गड्डे तथा उपकुलपति डॉ. जी.वी. रामाराजू द्वारा किया गया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता यूपीटीयी के कुलपति प्रो. एस.के. कॉक, प्रो. टी.वी. विजय कुमार का स्वागत किया गया।

सभी मुख्य वक्ताओं ने लिंग्याज के कंप्यूटर विभाग को बधाई देते हुए आगे बढऩे का उत्साह दिया। सम्मेलन में कई जगह के विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिनमें अनुसंधान विद्वान और कई शिक्षकों ने अपने शोधपत्र पढ़े। सम्मेलन को संयुक्त रूप से संगठित करने में सीएसआईआर, डीएसटी, आईईआई और आईईटीई ने भी अपना अहम योगदान दिया। सम्मेलन के मुख्य विषय डाटा एक्यूजीशन, प्राशेेसिंग एंड मैनेजमेंट आदि थे।

दूसरे दिन भी यह सम्मेलन उत्साह से चला, जिसके मुख्य वक्ता जेएनयू से डॉ. डी.के. लोबियाल तथा डॉ. सतीश चंद्र थे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य नवोन्मेष को बढ़ावा देना था, जो लिंग्याज कई वर्षों से कर रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की संयोजक कंप्यूटर विभागाध्यक्षा लता बांदा थीं। अंत में संयोजक ने सभी अध्यापकों तथा छात्रों का धन्यवाद देते हुए आशा की कि इसी तरह के सम्मेलन का आयोजन आगे भी होता रहेगा।