April 27, 2024

डिबेट एंड सेमीनार का आयोजन

Palwal/Alive News : जिला कल्याण विभाग पलवल द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय सल्लागढ में एक डिबेट एंड सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा लेखन व भाषण की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश शर्मा थी।

भाषण प्रतियोगिता में सैंट सी आर स्कूल की प्रियंका ने प्रथम, स्वामी विवेकानंद स्कूल की चेतना ने द्वितीय तथा शांति पब्लिक सी.सै. स्कूल की मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में लेखन प्रतियोगिता में जीवन ज्योति सी.सै. स्कूल की अनुराधा ने प्रथम, होली एंजिल पब्लिक स्कूल की शीतल ने द्वितीय तथा शांति पब्लिक सी.सै. स्कूल की मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में श्रीमती कमलेश शर्मा ने उक्त लेखन व भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: सम्मान के रूप में 1000 रूपये, 600 रूपये तथा 400 रूपये देकर सम्मानित किया। तहसील कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा ने बताया कि भविष्य में आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में लेखाकर प्रकाश वीर, सांख्यिकी सहायक श्रीमती मोनिका, राजकीय उच्च विद्यालय सल्लागढ के प्रधानाचार्य महेन्द्र गर्ग, हिंदी प्रवक्ता नादर सिंह, प्रवक्ता जियोग्राफी डॉ. अनुपम पांडे, श्रीमती लाजवंती सहित कई विद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद थे।