March 29, 2024

महिला जागरूकता के लिए विशेष साक्षरता शिविर का होगा आयोजन

Kurukshetra/ Alive News : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए विशेष कानूनी साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नेहा नौहरिया ने बताया कि महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रजि जागरुक करने के लिए 29 जुलाई को विभिन्न गांवों में विशेष कानूनी साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पैनल के अधिवक्ताओं और पीएलवी की डयूटी लगा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि गांव उमरी में अधिवक्ता मधु कमल व पीएलवी संदीप कुमार की डयूटी लगाई गई हैं।

इसी प्रकार गांव ज्योतिसर में अधिवक्ता अमनदीप कौर व पीएलवी सलिन्द्र, गांव किरमच में अधिवक्ता मंजू शर्मा व पीएलवी गार्गी नरेश, गावं अमीन में अधिवक्ता जतिन्द्र कौर व पीएलवी बलजीत सिंह, गांव बण में अधिवक्ता सरोज सैनी व पीएलवी जोगिन्द्र कौर की डयूटी लगाई गई हैं।