April 27, 2024

एफएमएस में कवि सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन

Faridabad/Alive News : आगमन महोत्सव 2017 के वार्षिक कवि सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन एफएमएस सेक्टर-31 में बहुत उत्साह के साथ किया गया। केन्द्रीय इस्पात मंत्री बिरेंदर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में इस समारोह में उपस्थित रहे।

प्रतिष्ठित मेहमानों की प्रबुद्ध सूची में पदमश्री सुरेंद्र शर्मा, रोटेरियन एच. एस. मलिक, अध्यक्ष, सीडब्ल्यूसी, हरियाणा सरकार, जिला फरीदाबाद, चांद सिंह, एस. एस. गोसैन, त्रिभुवन कौल, सुश्री निधि कटारिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर साहित्य की दुनिया के कई प्रसिद्ध व्यक्तित्त्व शामिल हुए। कवियों द्वारा मधुर गानों की प्रस्तुति ने शाम को सुंदर बना दिया।

जनाब हसन काजमी, डॉ. कुंवर बेचैन, डॉ. किर्ती काले, डॉ. चेतन आनंद सहित कई प्रसिद्ध लेखकों और कवियों ने अपनी रचनाएं साझा करके इस अवसर को यादगार बनाया। डॉ. महेंद्र शर्मा ‘मधुकर‘ का कविता संग्रह ‘‘भाव सरिता‘‘ का उद्घाटन भी इस अवसर पर हुआ। सांस्कृतिक समारोह का मुख्य आकर्षण सत्यम उपाध्याय और आकृति चौधरी रहें, जिनके प्रदर्शन को सभी ने सराहा। बच्चों की प्रतियोगिता ‘‘प्रिंस चार्मिंग‘‘ व ‘‘बार्बी डॉल‘‘ बच्चों में हिट रहें।