April 26, 2024

निवर्तमान पार्षद कुलदीप तेवतिया ने बांटे मिटटी के दीये

Faridabad/ Alive News: हम सब ने यह ठाना है इस बार दिवाली स्वदेशी से मनाना है। इस जूनून के साथ निवर्तमान पार्षद कुलदीप तेवतिया ने दिवाली के शुभ अवसर पर अपने वार्ड की मार्किट सैक्टर-8 में लोगों को मिट्टी के दीये बांटे कर स्वदेशी अपनाने की अपील की। इस अभियान में उनके साथ आरडब्ल्यूए के प्रधान बिजेन्दर चौधरी, अरुण चौहान, मुकेश वशिष्ट और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद थे।

तेवतिया ने कहा कि भारत के लोगों द्वारा स्वदेशी समान अपनाने से भारत की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। हर व्यापारी का उद्योग चलेगा और बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। इतना ही नहीं विकाशसील देश भारत को विकसित देश बनने में समय नहीं लगेगा। संयुक्त रूप से आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने चाईना के सामान का बहिष्कार करने की अपील की और इस दिवाली के शुभ अवसर पर दीये जलाकर अपनी संस्कृति व देश को आगे बढ़ाएं।