April 24, 2024

पाल पब्लिक स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

Faridabad/ Alive News: 5 सितंबर शिक्षक दिवस का समारोह पाल सी० सै० स्कूल में बड़े धूमधाम सें मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन रमेश चन्द्र पाल ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन एवं विचारों के विषयों में विधार्थियों को अवगत कराया तथा उनके जीवन आदर्शो से सीखने की प्ररेणा दी। रमेश चंद्र पाल ने कहा कि प्राचीन काल में यह मान्यता थी कि बिना गुरू के ज्ञान नही मिलता और अगर मिल भी जाए तो वह सफल नहीं होता। यह मान्यता कुछ हद तक सही भी थी, क्योंकि व्यक्ति जो कुछ पढ़ता है उससे उसे मात्र शब्द का ज्ञान प्राप्त होता है अर्थ का ज्ञान नही। अर्थ के ज्ञान के लिए ही व्यक्ति को शिक्षक की आवश्यकता होती है। विधार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ के शिक्षक की भूमिका अदा की। कुछ विधार्थियों ने अपनी विषेष भूमिका से अन्य विधार्थियों एवं अध्यापकों को प्रभावित किया।


वहीं स्कूल की प्रधानायाचार्या अर्चना पांडे ने बच्चों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि गुरू शब्द के उच्चारण मात्र से ही सम्मान दिल से निकलता है, गुरू समाज का निर्माणकर्ता होता है जोकि अपने ज्ञान से समाज का निर्माण करता है इसलिए गुरू को सर्वोच्च दर्जा दिया गया है। अंत में स्कूल के अध्यापकों में पुष्पा, रेखा, जीआलाल, शशि, मानव, अजय एवं कुलदीप ने बच्चों के कार्यों का उत्साहवर्धन किया।