April 26, 2024

जीवा स्कूल में पंचोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News : सैक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल पंचोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के चौदह स्कूलों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पांच विषयों को सम्मिलित किया गया। जिसमें फोक आर्ट, साईंस सेमिनार, बिजऩेस क्विज, हिन्दी/अंग्रेज़ी कविता गायन प्रतियोगिता एवं मूवी मेकिंग। प्रतियोगिता कला, विज्ञान, साहित्य एवं व्यापार का एक अद्भुत संगम रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सर्वांगीण विकास करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.प्रताप चौहान, एस.एस.गोसाई और श्री ऋषिपाल चौहान के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे जीवा आयुर्वेद से मधुसूदन चौहान, मिनाक्षी सिंह, हरीश शर्मा, नीरजा चौहान एवं ओमवीर सिंह। इसके अलावा शहर के कई गणमान्य एवं प्रतिष्ठित संस्थोनों के निदेशक तथा प्रधानाचार्य कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आधुनिक विषयों तथा प्राचीन संस्कृति में सामंजस्य बिठाये रखना है।

कार्यक्रम में विजेता विद्यालय जिसमें हिन्दी कविता गायन में देव भारद्वाज विद्या निकेतन कक्षा सातवीं से विजेता रहे। आयशर की हर्षिता तिवारी कक्षा सातवीं से पुरस्कृत की गई। डीएवी सैक्टर-14 कक्षा छठी से समर्थ मेंहन्दरत्ता और एमवीएन कक्षा छठी से सूर्यनारायण पुरस्कृत किए गए। अंग्रेज़ी कविता गायन प्रतियोगिता में आयशर स्कूल की कक्षा सातवीं की छात्रा संस्कृति एवं आकांक्षा कक्षा सातवीं जीवा पब्लिक स्कूल से पुरस्कृत किए गए।

आयशर स्कूल कक्षा छठी की छात्रा संजना एवं जीवा पब्लिक स्कूल के कक्षा छठी से दिव्यांशु को पुरस्कृत किया गया। साइंस सेमिनार में जीवा पब्लिक स्कूल, सेंट जॉन्स, आयशर स्कूल और सेंट ल्यूक स्कूल को पुरस्कृत किया गया। मूवी मेकिंग में मानव रचना चार्मवूड विजेता रहा। एम0 वी0 एन0 अरावली हिल्स दूसरे स्था न पर रहा। बिजऩेस क्विज़ में जीवा पब्लिक स्कूल प्रथम, आयशर स्कूल द्वितीय रहा। फोल्क आर्ट के पहले वर्ग में विद्या निकेतन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। सेंट जॉन्स ने बेस्ट डिज़ाइन प्रस्तुत किए। दूसरे वर्ग में एम0 वी0 एन0 अरावली ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एवं एम0 वी0 एन0 सैक्टर 17 ने सर्वश्रेष्ठ कंपोज़िशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।