April 26, 2024

परमहंस स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद के गांव खेड़ी कलां सेक्टर-84 स्थित परमहंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा| दसवीं कक्षा के छात्र प्रिंस ने 500 में से 422 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है जबकि निशा ने 412 अंक, कृष्ण ने 404 अंक, शिवम ने 403 अंक, कोमल ने 402 अंक, अंजलि ने 401 अंक, अभिषेक ने 400 अंक, ज्योति ने 397 अंक हासिल कर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है| वही बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षाओं में बाजी मारी है|

स्कूल के प्रिंसिपल लीलावती ने बताया कि 12वीं की छात्रा शीतल ने 9.0 प्रतिशत, वर्षा ने 9.0 प्रतिशत, अलका ने 9.0 प्रतिशत, कोमल ने 8.2 प्रतिशत, मनीषा ने 8.2 प्रतिशत, वर्षा ने 8.0 प्रतिशत और अन्य वर्षा ने 8.0 प्रतिशत हासिल कर लड़कों को पछाड़ दिया है|

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन हुकुमचंद नरवत ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया| उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी स्टाफ के साथ विद्यार्थियों का भविष्य बनाया जा रहा है| हर वर्ष की तरह इस बार भी परमहंस स्कूल में अपने क्षेत्र में बाजी मारी है| उन्होंने कहा कि उनके स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों का भविष्य बनाना है, जो कार्य उन्हें मिला है वह ईमानदारी से निभा रहे है|