April 25, 2024

अभिभावक बच्चों में अच्छे गुणों का बीज रोपें : बी.के.उषा

Faridabab/Alive News : एन.ई.टी स्थित ब्रह्माकुमारीज केंद्र द्वारा आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप आज समपन्न हुआ। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, साथ ही पुरस्कार वितरण भी किया गया। जिनमें प्रथम पुरस्कार रीत, द्वितीय पुरस्कार राची व तृतीय पुरस्कार पुलकित को दिया गया।

इस अवसर पर केन्द्र की संचालिका बी.के.उषा ने कहा कि आयोजित समर कैंप में बच्चों का मनोरंजन करके व उन्हें गुणी बाते सीखाकर पूरे एक साल की थकान को दूर किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि बचपन से ही अभिभावक बच्चों में अच्छे गुणों का बीज रोपेंगे तो अवश्य ही उन्हें बाद में एक अच्छा इन्सान मिलेगा, जो इस समाज को अच्छाई के रास्ते पर लेकर जाएगा।

5

इसलिए हर साल ब्रहमाकुमारीज केंद्र पर समर कैंप का आयोजन किया जाता है। ताकि उन बच्चों को समाजिक व अध्यात्मिक बाते सीखाकर उनमें अच्छे विचारों को पैदा कर सके। इस कार्यक्रम में बी.के. पूनम, बी.के. ज्योति, बी.के. प्रिया अन्य बच्चें व अभिभावक मौजूद थे।