April 25, 2024

रेडियंट स्कूल में राधा-कृष्ण की झांकी को देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

Faridabad/Alive News : रेडियंट स्कूल तिगांव के छात्रों ने जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया । जन्माष्टमी के कार्यक्रम में प्राईमरी के छात्रों ने श्री कृष्ण-राधा सुदामा व अन्य देवी-देवताओं की वेशभूषा धारण कर शिरकत की । इतना ही नही कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों के अभिभावको ने भी अध्यापको का साथ दिया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भक्ति गीत राधा-कृष्ण पर जमकर नृत्य किया। इस कार्यक्रम के अंत: में स्कूल की प्रिंसीपल गीता सिंह ने कहा कि बच्चों ने जन्माष्टमी को खुब इन्जवॉय किया और बड़ी क्लास के बच्चों ने भी उनकी तैयारियों में पूरा सहयोग किया ।

स्कूल के चेयरमैन पवन अग्रवाल ने छात्र व अभिभावकों को जन्माष्टमी की बधाई दी और कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नैतिक ज्ञान भी दिया जा रहा है। हम भगवान श्री कृष्ण के जन्म को बड़ी धूमधाम से मनाते है क्योंकि बच्चों को श्री कृष्ण राधा की भूमिका का ज्ञान हो सके । उन्होने कहा कि गीता का ज्ञान का भी श्री कृष्ण ने दिया था इसलिए बच्चों को गीता में श्री कृष्ण की भूमिका का ज्ञान हो सके । इस अवसर पर स्कूल के अध्यापको के साथ बच्चों के अभिभावक भी कार्यक्रम प्रांगण में मौजूद थे।