April 20, 2024

नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूकता

Faridabad/Alive News : एनआईटी-2 ब्लॉक में गांधी कालोनी, एसजीएम नगर व डबुआ कालोनी क्षेत्र में गीत एवं नाटक प्रभाग सूचना व प्रसारण मंत्रालय की ओर से प्रायोजक रामचन्द्र रोहिल्ला व पार्टी की तरफ से बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में महिला व बाल विकास विभाग एनआईटी-2 ब्लॉक की परियोजना अधिकारी विमलेश कुमारी व सुपरवाईजर सुनीता नागर, स्मिता धीमान व रेनू चौधरी का पूरा सहयोग रहा।

इन नाटको के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को रोचक व मनोरंजक तरीके से बेटा-बेटी एक समान का नारा दिया गया। नाटकों का उददेश्य लोगों को बेटी को बेटो के बराबर दर्जा देने व पुत्र व पुत्री में कोई भेदभाव ना करने का संदेश दिया। इन कार्यक्रमों में क्षेत्र की सभी आंगनवाडी वर्करों, हैल्परों, आशा वर्करों व क्षेत्रवासियों ने बढ़चढ़ हिस्सा लेकर नाटक का आनंद उठाया।

नाटको के अंत में सुरवाईजर सुनीता नागर, स्मिता धीमान व रेनू चौधरी द्वारा क्षेत्र के लोगों को बेटा बेटी एक समान का संदेश दिया एवं उन्हे इनमें फर्क ना करने का संदेश दिया।