March 29, 2024

19 स्वर्ण, 9 रजत एवं 21 कांस्य जीत सम्मानित हुए खिलाड़ी

प्रतियोगिता में लहराया डायनैस्टी स्कूल का परचम

Faridabad/Alive News : सेहत, मनुष्य के लिए अमूल्य है। खासकर बच्चों के लिए । खेलकूद के द्वारा बच्चों का मनोरंजन होने के साथ-साथ उनका मानसिक विकास भी उत्तम होता है। इस श्रेणी में तैराकी प्रतियोगिता का महत्वपूर्ण स्थान है।

19 एवं 20 अगस्त 2017 को मॉर्डन-स्कूल सैक्टर-17 में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो श्री परमजीत सिंह दहिया (जो कि एम्स स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष हैं) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कई विद्यालयों ने भाग लिया।

जिसमें डायनैस्टी इन्टरनैशनल विद्यालय, सैक्टर-28, के दो विद्यार्थी अंशिता एवं संस्कृति को सम्मानित किया गया। तथा अलग-अलग विधाओं में विद्यार्थियों ने 19 स्वर्ण, 9 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीत कर डायनैस्टी इन्टरनैशनल विद्यालय का परचम लहरा दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या बिमला वर्मा ने तैराकी प्रशिक्षक अजय मिश्रा को बधाई दी। एवं विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के माध्यम से जीवन की चुनौतियों का सामना करने का संदेश दिया।