April 26, 2024

रात्री चेकिंग के दौरान पुलिस ने चेक किये 3160 व्हीकल, काटे 497 चालान

Faridabad/ Alive News: पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए पुलिस आयुक्त डाo हनीफ कुरैशी ने दिनांक 24.06.2017 की रात्री को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस आयुक्त ने स्वयं भी गस्त व नाके चेक किये। डयूटी पर तैनात सभी थाना प्रबंधक, चौकी ईन्चार्ज व क्राईम ब्रांच को सभी वाहनों की चेकिंग के अलावा अपराधी किस्म के लोगो कि गतिविधियों पर ध्यान रखने के आदेश दिये हुए थें।


थाना पुलिस व क्राईम ब्रांच ने चेकिंग के दौरान 3160 व्हीकल चेक किये जिन लोगो के पास लाईसैंस या आर.सी नही थी, बिना हेलमेट व लापरवाही से व्हीकल चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 497 चालान काटे गए और 38 गाडी इनबाउंड की गई। इसके साथ ही पब्लिक पलेस पर दारू पीते हुए व अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगो के खिलाफ व अन्य मामलों में एफ.आई.आर भी दर्ज की गई। इसके अलावा 224 पब्लिक पलेस भी चैक किये गये।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि कल रात रात्री  चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके दौरान पूरे शहर में नाका बंदी की गई थी नाका बंदी के दौरान विभिन्न मामलों में 31 केश दर्ज कर 20 आरोपियों को गिरफतार कर उनसे 143 शराब की बोतल, एक पिस्तौल व 40,360 रू बरामद किये।