April 17, 2024

UP में पुलिस वाले करते है महिलाओं से गैंगरेप : स्‍मृति ईरानी

Lucknow/Alive News : केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने यूपी के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यहां की सरकार महिलाओं की अनदेखी करती है। यही हाल पुलिस का है। जब महिलाएं पुलिस थानों में केस दर्ज कराने जाती हैं तो पुलिस वाले ही उनके साथ गैंगरेप करते हैं। बता दें कि स्मृति शनिवार को बीजेपी के मैनिफेस्टो में महिलाओं के लिए किए गए वादों को बताने के लिए यहां आई थीं।

स्मृति का आरोप- जांच में होता है महिलाओं का हैरेसमेंट…

– स्मृति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा – “उत्तर प्रदेश में महिलाओं से रिलेटेड केसों की जांच में उनका हैरेसमेंट होता है। बीजेपी सरकार आने पर एक हजार महिलाओं की पुलिस जांच टीम बनाएंगे।”
– “राज्य में महिलाएं 50% वोटर के तौर पर हैं, लेकिन पुलिस में महिलाएं की भागीदारी सिर्फ 4% है।”

स्मृति ने कहा- सपा ने दिया भर्तियों का लालच
– स्‍मृति ने कहा- “सपा हर बार नौकरी का लालच देकर सरकार में आई है, लेकिन आज भी वो भर्तियों का लालच दे रही है।”
– “हमारी सरकार आने पर 120 दिनों के अंदर आशा बहुओं की पेमेंट दिलाएंगे।”
– “लड़कियों के स्कूल जाने पर रास्ते में छेड़छाड़ न हो इसलिए हम एंटी रोमियो दल बनाकर इसको रोकेंगे।”
– “बेटियों की पढाई के लिए बच्ची के क्लास के हिसाब से उसके अकाउंट में पैसों को जमा करेंगे और बच्ची के 21 साल पूरे होने पर उसको पैसे दिए जाएंगे।”

विनय कटियार के सवाल पर नाराज हुईं स्‍मृति
– स्‍मृति से जब विनय कटियार के प्रियंका गांधी पर दिए बयान को लेकर पूछा गया तो वो नाराज हो गईं। उन्‍होंने कहा- “जब मैं एचआरडी मिनिस्टर थी, तब तहसीन पूनावाला ने मुझ पर अश्लील टिप्पणी की थी।
– ”तहसीन पूनावाला रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े हैं, इसलिए इस मामले में अभी तक किसी ने कोई शोर नहीं मचाया।”
– ”रॉबर्ट वाड्रा के करीबी होने की वजह से पूनावाला बच गए। तब क्या प्रियंका गांधी ने माफी मांगी थी?” (इस संदर्भ में स्मृति ने पूनावाला के उस ट्वीट को भी दिखाया।)
– यूपी के लड़के और बाहरी मोदी के स्लोगन पर स्‍मृति बोलीं- “ये बचकानी बातें हैं, इस तरह तो यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट भी बात नहीं करते हैं।”

अमेठी में प्रचार पर पार्टी करेगी तय
– ईरानी ने अमेठी में प्रचार के सवाल पर कहा- “पार्टी जो तय करेगी और जैसा आदेश होगा वह काम करूंगी।”
– “अगर प्रचार करने को कहा जाएगा तो वहां जाकर प्रचार करूंगी।”