April 24, 2024

इम्पोसिबल में भी होता है पोसिबल : विनय प्रताप

Faridabad /Alive News : दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है, मेहनत करो तो सफलता के रास्ते स्वयं खुलते चले जाते हैं। हर बच्चा स्पेशल होता है, उसमें कोई ना कोई गुण जरूर छिपा होता है तथा इम्पोसिबल में ही पोसिबल छिपा होता है, बस इसमें से इन हटाने की जरूरत होती है। यह कहना था गुरूग्राम के जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह का।

वे आज यहां पावटा में पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा स्कूल प्रांगण में आयोजित रामायण मंचन में बतौर मुख्यातिथि स्कूली बच्चों के साथ अपनी जिंदगी के अनुभव सांझा करते हुए उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में उन्होंने पटाखे रहित दीवाली मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि  हम सभी को प्रदूषण की रोकथाम के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल परिसर में बने नवनिर्मित एयरकंडीशनर सभागार का उद्वघाटन भी किया।कार्यक्रम में पधारने पर स्कूल के चेयरमैन ओ.पी.परमार, वाईस चेयरमैन सुखबीर सिंह, आर्किटेक्ट संजय अत्री, डॉ0सुभाष श्योराण आदि ने उनका बुके भेंटकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम मेंं रीना परमार, ऋचा गुप्ता, सीडब्लयूसी के चेयरमैन एच.एस.मलिक, एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस.गोंसाई, ऋषिपाल चौहान, सरपंच मुमताज कंवर, शिक्षाविद्व टीएस दलाल, दीपक यादव, भारत भूषण, सतीश फौगाट, राजदीप सिंह, अरूण पुंडीर, बी.डी.शर्मा, मास्टर दुलीचंद अग्रवाल, पार्षद मनबीर भड़ाना, बीर सिंह नैन, पूर्व पार्षद योगेश ढींगरा, कमल चौधरी, ब्लॉक समिति के चेयरमैन भारत भड़ाना, हेमचंद भड़ाना, रामसिंह आहुजा, वीरेन्द्र यादव, बदलेराम आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की।

पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के चेयरमैन ओ.पी.परमार ने अपने संबोधन में गुरूग्राम के जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे एक मजदूर कालोनी का बच्चा अपनी मेहनत से आसमान की ऊंचाईयों को छूता है। इसी प्रकार आप लोग भी मेहनत कर एक दिन बड़े आदमी बन सकते हो।