April 26, 2024

रामलीला में प्रार्थना का अहम रोल होता है

Faridabad/Alive News : श्री धार्मिक लीला कमेटी एम ब्लाक 5 नम्बर में आज छोटे राम लक्ष्मन का दशरथ के दरबार में पहली बार आना और गीत से सबको प्रणाम करने का अभ्यास करवाया गया। इन नन्हे कलाकारों ने अपनी मुस्कान, गीत व मधुर वाणी का सुन्दर तालमेल बिठाने का अभ्यास किया। छोटे राम बने आकर्षण ने गुरू विश्वामित्र के चरणों को छू कर राक्षसों के वध करने का प्रण व छोटे लक्ष्मन ने दशरथ को वंदना करते हुए गुरू विश्वामित्र की हर आज्ञा का पालन करने के संवादों पर मेहनत करी।

1
र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि प्रत्येक दिन रामलीला आरम्भ करने से पहले जो प्रार्थना की जाती है उसका विषेश महत्व होता है क्योंकि एक तो वह कलाकारों को शक्ति देती है साथ में दर्शकों को भी पवित्र मंचन का एहसास करवाती है। इसलिए हम प्रतिदिन अलग-अलग प्रार्थनाओं का अभ्यास भी करते हैं सभी कलाकार खड़े होकर प्रार्थना का अभ्यास करते हैं। रामलीला की सबसे पुरानी और अहम प्रार्थनायें हैं छना नना छूम, हे परमपिता जगदीशवर, ऐ माकिल तेरे बंदे हम और सूरज की गरमी से जैसी कई प्रार्थनाओं का अभ्यास किया।