March 29, 2024

प्रोफेसर वीरेंद्र पूरी रात थाने में सो नहीं सके, 4 घंटे तक चली पूछताछ

रोहतक : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह पूरी रात थाने में सो नहीं पाए। पुलिस ने रात के समय में चार घंटे तक पूछताछ की। प्रोफेसर वीरेंद्र ने जांच में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं रोहतक कोर्ट में उनकी शनिवार को पेशी भी होगी। गौरतलब है कि जाट आंदोलन के दौरान उनपर दंगे भड़काने का आरोप है। बीते गुरुवार को उन्होंने देशद्रोह के आरोप में सरेंडर किया था।

एसआईटी नारको टेस्ट की कर रही तैयारी
मामले की जांच कर रही एसआईटी नारको टेस्ट की तैयारी कर रही है। नारको टेस्ट हरियाणा पुलिस के पास संभव नहीं है, इसलिए उन्हें दूसरे राज्य ले जाया जा सकता है। लाइ डिटेक्टर टेस्ट की सुविधा हरियाणा पुलिस के पास है।

वकील साथ रहने की अर्जी खारिज
प्रोफेसर वीरेंद्र के वरिष्ठ अधिवक्ता ने अश्वनी कुमार की अदालत में अर्जी दी थी कि प्रोफेसर के रिमांड के वक्त उनके साथ दो वकील रहने की अनुमति दी जाए। इस आग्रह को शुक्रवार को अदालत ने खारिज कर दिया है। शुक्रवार को जो पूछताछ हुई है, उस समय उनके साथ कोई वकील नहीं था।