April 25, 2024

रामानुज स्वामी की 1000वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश भर में हो रहे कार्यक्रम

Faridabad/Alive News : सनातन धर्म के प्रमुख रामानुज संप्रदाय के प्रवर्तक जगदगुरु भाष्यकार श्री रामानुज स्वामी जी की 1000वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्री सिद्धदाता आश्रम के भक्तों द्वारा तिगांव क्षेत्र में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों एवं सतशिष्य परिवारों ने भागीदारी की।

फरीदाबाद स्थित रामानुज संप्रदाय के तीर्थ क्षेत्र श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम की स्थापना जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी सुदर्शनाचार्य जी की प्रेरणा एवं अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के निर्देश पर तिगांव में सैकड़ों लोगों ने शोभायात्रा में शिरकत की।

इसमें झांकियां, ढोल, बैंड आदि के साथ झूमते गाते भक्तजन बड़े ही अनोखे लग रहे थे। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में सौभाज्यवती महिलाओं ने सिर पर कलश भी उठाए। इस मौके पर कांग्रेसी विधायक ललित नागर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम की महिमा को सभी जानते हैं।

उन्होंने कहा कि इस दर को मानने वाले पर गुरुकृपा हमेशा बनी रहती है। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता विकास वर्मा, राजेश खटाना, प्रो एमपी सिंह, सरपंच रिंकू जोडला, सुनील वर्मा, अनिल वर्मा, मुकेश वर्मा, चौधरी त्रिलोक, सचिन, सरपंच पप्पू नागर, मैंबर जयकिशन वर्मा, सतबीर वर्मा नम्बरदार, लाला मुकुट मैंबर, खेमचंद वर्मा आदि मौजूद रहे।