April 25, 2024

निरंतर योगाभ्यास से शरीर, इंद्रियों व मन पर होता है स्वामित्व : रामदेव

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय योग एवं ध्यान समारोह की कड़ी में स्वामी रामदेव के परम सानिध्य में आयोजित किए जा रहे पांच कार्यक्रमों के अंतर्गत आज चौथे दिन का विशाल नि:शुल्क योग एवं ध्यान शिविर भी पूरे वैभव एवं ऊर्जा सहित संपन्न हुआ। आज मंच पर स्वामी रामदेव के साथ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल के चेयरमैन रजत शर्मा विशेष अतिथि स्वरूप पहुंचे। मंच पर पंतजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, डॉक्टर सुमन, राकेश कुमार, प्रशांत भल्ला, जयदीप आर्य, कृष्ण वीर, कांता शर्मा, वह डॉक्टर अमित भल्ला प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

इस मौके पर लगभग 50 हजार की तादाद में मौजूद साधकों को स्वामी रामदेव ने जमकर योगाभ्यास कराया। उन्होंने योग की सरल व सहज आसान विधियों के अंतर्गत अनुलोम-विलोम, कपालभाति, प्राणायाम, शीतला, भस्तिका, बटरफ्लाई, चक्की आसन, नाड़ी शोधन, नेत्र, कर्ण एव कंठ शोधन व त्रिकोणासन आदि करवाएं। रामदेव ने योगासनों के मध्य बोलते हुए कहा कि योग हमारी प्राचीन पद्धति है, इसे अपना कर हम अपने जीवन में शरीर को ऊर्जावान बनाए रख सकते हैं। किसी भी मनुष्य को ढोंग व आडंबर में नहीं पडना चाहिए। योग से देह दिवालय-शिवालय बन जाता है। निरंतर योगाभ्यास से शरीर, इंद्रियों व मन पर हमारा स्वामित्व हो जाता है। हम सभी को एक जन्म मां की कोख से और दूसरा अध्यात्म रुपी जन्म योग से मिलता है। स्वामी रामदेव ने कहा कि 21 जून को यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मुख्य मौजूदगी में 1 लाख से भी अधिक साधक सामूहिक योग करेंगे जिससे कि विश्व कीर्तिमान बनेगा।

आज के शिविर में विधायक मूलचंद शर्मा, उपायुक्त चंद्रशेखर, पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरैशी ने योगाभ्यास किए। पंतजलि योग पीठ से जुड़े जयपाल शास्त्री अंकुर सिंह, दिनेश अग्रवाल व डॉक्टर राजेश गोयल के अलावा एसडीएम महावीर प्रसाद, नगराधीश सतबीर मान, एसीपी आत्माराम सहित कई अन्य अधिकारी एवम गणमान्य व्यक्ति भी शिविर में मौजूद थे।