April 24, 2024

फौगाट स्कूल में प्रयास चैरिटेबल डिस्पेंसरी का हुआ शुभारभ

Faridabad/ Alive News: सेक्टर -57 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल में प्रयास डिस्पेंसरी का विधायक नगेंदर भड़ाना ने रिबन काट कर उद्घाटन किया | विधायक ने अपना रक्तचाप चेक करा कर डिस्पेंसरी को विधिवत जनता को समर्पित किया|
इस दौरान प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान जगत मदान तथा फौगाट पब्लिक स्कूल के संस्थापक चौधरी रणबीर सिंह ने आये मुख अतिथि को पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित किया | इस दौरान विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य तथा शिक्षा जीवन की तरक्की में दो आधारभूत पहलू है | प्रयास व फौगाट संस्था का यह सयुक्त प्रयास बहुत ही स्वागत योग्य है | प्रयास डिस्पेंसरी आम जनमानस के लिए 3 से 5 बजे सांय तक योग्य डॉक्टर द्वारा निशुल्क रोग निदान , जांच , परामर्श व दवाई निशुल्क दी जाएगी |
इस मोके पर प्रयास संस्था से गायत्री चतुर्वेदी, मधु शर्मा, चंचल, अनिल अग्रवाल, नायर, डॉक्टर रामखिलोनी बघेल, ज्ञानेंदर कुमार मोजूद थे | फौगाट स्कूल निदेशक सतीश फौगाट ने आये सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा अपने सम्बोधन में कहा की फौगाट संस्था हर सामाजिक सरोकार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है और भविष्य में भी लेती रहेगी | इस मोके पर स्कूल स्टाफ दीपचंद, रीतू, पूर्णिमा, ज्योति, नीतू, उमेश गुप्ता, महावीर सिंह , जोगेन्दर कुमार , रेखा , पूजा , ऍम . पी.सिंह , दीपशिखा , सोनू , उषा , कुणाल , वीणा , नेहा शुक्ला आदि उपस्थित थे |