April 25, 2024

पंजाबी फेडरेशन ने दीपेन्द्र हुडडा के ब्यान पर जताया रोष

Faridabad/Alive News : पंजाबी फेडरेशन ने दीपेन्द्र हुडडा के ब्यान पर गुस्सा और रोष प्रकट करते हुए एक बैठक का आयोजन किया जिसमें यह प्रस्ताव पारित किया गया कि हुडडा पर सरकार और पंजाबी समाज को गाली देने का केस दर्ज कराया जाए। अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा ने हुडडा के ब्यान का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए कहा कि जाति सूचक शब्द प्रदेश को जाति नफरत में धकेलते हैं इसलिये ऐसे शब्दों की निदां प्रदेश के सभी वर्गां को करनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि कब तक प्रदेश के ऐसे छोटी सोच के लोग पंजाबी समाज का इम्तिहान लेते रहेंगे, अगर शान्तीप्रिय पंजाबियों का सब्र का बांध टूटा तो ऐसी घटिया सोच के लोग जो जात-पात का खेल खेलते हैं उनको प्रदेश तो क्या देश से ही खदेड़ फैंकेगें।

यह देश उन लोगों का है जो देश की एकता और अखंडता के लिये सोचते हैं न कि घटिया लोगों का जो समाज को जात-पात में बांटते हैं। इस मौके पर तिलकराज शर्मा, जगदीश अरोड़ा, सुमित, वासदेव अरोड़ा, हरीश चन्द्र आज़ाद, ब्रिजेश कुमार, नरेश हांडा, राकेश मदान, राजेन्द्र अरोड़ा, मोनिक आज़ाद आदि ने भी अपने विचारे रखते हुए रोष प्रकट किया।