April 24, 2024

उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर योगी से मिले बाबा रामदेव

Lucknow/Alive News : योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. योगी से मिलने के लिए बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण सुबह करीब साढ़े 9 बजे लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचे थे. रामदेव ने मुख्यमंत्री योगी से राज्य में पतंजलि कंपनी की ओर से राज्य में निवेश के बारे में चर्चा की है.

सीएम योगी ने ट्विटर पर मुलाकात की फोटो साझा करते हुए लिखा कि रामदेव ने उनसे शिष्टाचार भेंट की और उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 के संदर्भ में चर्चा की. एक चैनल के अनुसार योग गुरु ने राज्य में निवेश की इच्छा जतायी और वह बुंदेलखंड और नोएडा में निवेश करना चाहते हैं. स्वामी रामदेव उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए काफी दिनों से प्रयासरत हैं.

इसके लिए उन्होंने पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार से भी सम्पर्क किया था. आगामी 21 और 22 फरवरी को लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन भी होना है.

रामदेव सत्ताधारी बीजेपी के प्रशंसक माने जाते हैं और कई बार अलग-अलग मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ कर चुके हैं.