April 20, 2024

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने रविदास जयंती मनाई

Faridabad/Alive News : राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ, बल्लभगढ़ द्वारा संत श्री रविदास जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे। सभी ने संत रविदास को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

गांव शाहपुर खुर्द में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से संतोष जिला कार्यवाह, डॉ. प्रदीप डिमरी जिला बौद्धिक प्रमुख, इन्द्रराज ग्राम सरपंच द्वारा दीप प्रज्वलित से किया गया। कार्यक्रम में डा. प्रदीप डिमरी ने अपने संबोधन में कहा कि संत एवं महापुरुष किसी विशेष समुदाय या जाति के नहीं होते बल्कि पूरे राष्ट्र के होते हैं। संत रविदास ने समाज से जातिगत भेदभाव मिटाने का काम किया। आज हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें। तभी समाज से समरसता, भाईचारा स्थापित हो पाएगा।

शाहपुर गांव के सरपंच इंद्राज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय समय पर गांव में होते रहने चाहिये।
राजेन्द्र व मुकेश ने भी संत रविदास के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी। अनुज ने देशभक्ति रागिनी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का मंचसंचालन सामाजिक समरसता मंच, बल्लभगढ़ के संजय ने किया। उन्होंने कहा कि जब तक देश संगठित नहीं होगा, जब तक जाति पाति में बंटा रहेगा, तब तक देश तरक्की नहीं कर सकता, जाति पाति छोडकर हम समाज में समप्रमुख रसता लायें।
इस अवसर पर संतोष, जिला कार्यवाह, जितेंद्र जिला पांचजन्य प्रमुख, संजय, सुशील, अनुज, राजेन्द्र, संतराम, राजा, मुकेश, नरेन्द्र व मंच के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्थानीय लोगो और बाहर से आए सभी लोगो ने संत रविदास जी के चरणों मे पुष्प अर्पित किये।तथा सभी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम में माताओं, बहनों व बच्चों ने बढ चढकर भाग लिया।