April 20, 2024

हवनयज्ञ कर शहीद-ए-आजम को किया याद

Fariadbad/Alive News : शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर भारतीय पंचनद सेना द्वारा एनआईटी पांच स्थित स्थापित प्रतिमा पर हवनयज्ञ कर माल्यापर्ण किया। इस हवन यज्ञ में बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने भी हिस्सा लेकर आहूति डाली। इस अवसर पर सेना के सरपरस्त विष्णू सूद, चुन्नी लाल चोपडा, विनोदकांत वासुदेव, चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाध्यक्ष टेकचंद नंद्राजोग, उपाध्यक्ष राकेश मार्या, महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू, महासचिव रश्मि कौर चड्डा, एनआईटी प्रधान मंजू गुलाटी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर बुद्ध सिंह शास्त्री द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

इस मौके पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 110वीं जयंती है। भगत सिंह ने बहुत कम आयु में इंकलाब का नारा बुलंद करते हुए ब्रिटिश हुकूमत की नाक में दम कर दिया था। उन्होंने अंग्रेजो को इस देश से निकालने में अपनी अहम भूमिका निभाई जिसे देश भूल नहीं सकता।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष टेकचंद नंद्राजोग ने कहा कि अमृतसर में 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड ने भगत सिंह की सोच पर गहरा प्रभाव डाला था। वे 14 वर्ष की आयु से ही क्रान्तिकारी समूहों से जुडने लगे।

इस अवसर पर पार्षद जसंवत सिंह, फरीदाबाद वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान रविन्द्र बतरा, सुरजीत नागर, अनिल अरोडा, सुरेन्द्र सिंह सांगा, पवन खन्ना, सर्वजीत सिंह चौहान, स. मन्नु सिंह, स. रंजीत सिंह राणा, संजीव कैथ, देवेन्द्र तनेजा सहित अन्य युवा उपस्थित थे।