April 23, 2024

मताधिकार जागरूकता हेतु गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होगी प्रजातंत्र के प्रहरी नामक टुकड़ी

Faridabad/Alive News : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के सभी योग्य मतदाताओं को अपना मत बनवा कर सदैव मताधिकार का प्रयोग करने बारे जागरूक करने के उद्देश्य से हर बार की तरह इस बार भी आगामी जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड की टुकड़ियों में स्कूली छात्रों के प्रजातंत्र के प्रहरी नामक टुकड़ी भी शामिल की जायेगी।

उपायुक्त अतुल कुमार ने इस टुकड़ी को बेहतर ढंग से तैयार करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए हें। इस टुकड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्तर पर बारहवीं कक्षा के कुल 37 विद्यार्थी शामिल किए जायेंगे जिनमें से एक छात्र टुकड़ी का नेतृत्व करेगा। ये सभी प्रजातंत्र की प्रहरी की पट्टिका पहन कर मार्च पास्ट में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि यह टुकड़ी जिलावासियों को संदेश देगी कि अब देश में युवा और भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण हो रहा है। सभी योग्य मतदाता अपने क्षेत्र की मतदाता सूचियों में अपने नाम की पड़ताल करने के अलावा यह भी सुनिश्चित कर लें कि उनका नाम चालू वर्ष की मतदाता सूची में दर्ज है।