April 25, 2024

नगराधीश की निगरानी में छात्रों ने की गणतंत्र दिवस की रिर्हसल

Faridabad/Alive News : जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों की रिहर्सल आज यहां आयोजन स्थल हरियाणा राज्य खेल परिसर सैक्टर-12 में नगराधीश सतबीर मान की प्रमुख निगरानी में करवाई गई। पूर्वाभ्यास के अन्तर्गत परेड में भाग लेने वाली लगभग एक दर्जन टुकडिय़ों का नेतृत्व परेड कमाण्डर सहायक पुलिस आयुक्त एनआईटी साकिर हुसैन ने किया। इन टुकडिय़ों में हरियाणा पुलिस (पुरूष), हरियाणा पुलिस (महिला), होम गार्ड, एनसीसी आर्मी ब्यॉज सीनियर व जुनियर, एनसीसी नेवल ब्यॉज एवं गल्र्ज सीनियर, एनसीसी नेवल जुनियर ब्वॉज, भारत स्काउट्स, गल्र्ज गाईड, हिन्दुस्तान स्काउट्स तथा प्रजातंत्र के प्रहरी के रूप में टुकडिय़ां शामिल की गई हैं।

23 Jan. Photo-9A

इन टुकडिय़ों द्वारा किए गए मार्च पास्ट में खालसा पब्लिक स्कूल के बच्चों के बैण्ड ने मनोरम धुन दी। सामुहिक पीटी प्रदर्शन की रिहर्सल मेें जिला के 25 स्कूलों के लगभग 1500 बच्चों ने अभ्यास किया। इसका नेतृत्व डीपीई सुरेन्द्र सिंह ने किया। सामारोह के लिए चुने गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत 7 स्कूलों के बच्चों ने रिहर्सल की। इनमें राजकीय माध्यमिक स्कूल सराय ख्वाजा, ओल्ड फरीदाबाद गल्र्ज, एनएच-3 गल्र्ज व एनएच-5गल्र्ज के अलावा विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, डायनैस्टी इंटरनेशनल स्कूल तथा एमवीएन स्कूल अरावली हिल्ज की रंगारंग व देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत प्रस्तुतियों को चुना गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति एक्शन सॉंग के अलावा राजस्थानी लोक नृत्य, पंजाबी गिद्दा व हरियाणवीं लोक नृत्य शामिल किए गए हैं।

23 Jan. Photo-9B

राजकीय कन्सा वरिश्ठ माध्यमिक विद्यालय एनएच-3 की छात्राओं ने राष्ट्रगान गाकर पूर्वाभ्यास किया। नगराधीश सतबीर मान ने उक्त सभी कार्यक्रमों का बारिकी से अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रशिक्षणाधीन एचसीएस अधिकारी अदिति व शिखा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. मनोज कौशिक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, देवेन्द्र शर्मा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह तथा शिक्षा विभाग के सम्बन्धित अधिकारी प्राचार्य वीना वासुदेवा, डा. रूद्रदत्त शर्मा तथा डा. जयसिंह सहित कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।